एंटानानैरिवो (मेडागास्कर): मेडागास्कर के पुलिस मंत्री और वायु सेना का एक कर्मी हिंद महासागर में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों दुर्घटना के 12 घंटे बाद तट तक पहुंचने में सफल रहे. अधिकारियों के अनुसार, जेंडरमेरी के राज्य सचिव (57) जनरल सर्ज गेले को डोंगी में एक मछुआरे ने देखा और उन्हें तट तक लाया.
वहीं, हेलिकॉप्टर पर सवार एक अन्य व्यक्ति मुख्य वारंट अधिकारी जिमी लैतसारा भी तैरकर महंबो के तट पर पहुंच गये. मेडागास्कर के रक्षा मंत्रालय की ओर से ट्वीट करके यह जानकारी दी गयी है.
ट्विटर पर पोस्ट किये गये वीडियो में गेले ने कहा, ‘मेरे मरने का समय अभी नहीं आया है. ईश्वर का शुक्र है. मैं ठीक हूं. सिर्फ ठंड लगी है.’ उन्होंने कहा कि वह बस इसलिए दुखी हैं, क्योंकि उन्हें अपने दोस्तों के बारे में पता नहीं है कि वे जीवित हैं या नहीं.’
Also Read: मेडागास्कर में ग्रेनेड विस्फोट में दो मरे, 70 घायल
उन्होंने सोमवार शाम हुए हादसे के बारे में कहा, ‘हेलिकॉप्टर में हम चार लोग थे और मैं पायलट के ठीक पीछे बैठा था. मेरे पास लाइफ जैकेट नहीं था. तो मैंने सीट बेल्ट खोला और फिर इसका इस्तेमाल तैरने के लिए किया. मैं शांत बना रहा और जो कुछ भी भारी मैंने पहन रखा था, जैसे कि बूट और बेल्ट उसे खोल लिया. मैंने जीवित रहने की हर कोशिश की.’
उन्होंने कहा कि वह 24 घंटे के भीतर काम पर वापस लौट जायेंगे और इस हादसे में उनका उनका फोन गुम हो गया. अधिकारियों ने बताया कि अभी तक हेलीकॉप्टर हादसे के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है.
गेले का कहना है कि हवा के झोंकों ने हेलिकॉप्टर को अस्थिर कर दिया था. हेलिकॉप्टर का पायलट और अन्य यात्री अब भी लापता हैं. हेलिकॉप्टर उस स्थल पर जा रहा था, जहां फ्रांसिया नाम की एक नौका डूब गयी थी. बुधवार को सैंट-मैरी द्वीप से 25 शव बरामद हुए. इस दुर्घटना में कम से कम 64 लोगों की मौत हो गयी.
Posted By: Mithilesh Jha