25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Israel-Hezbollah war: लेबनान ने इजरायल पर दागे 100 से ज्यादा मिसाइल, IDF का दावा

शुक्रवार को उत्तरी इजरायल के ऊपरी गैलील क्षेत्र में हिजबुल्लाह ने दक्षिणी लेबनान से 100 से अधिक रॉकेट दागे. हालांकि इजरायल का आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम ने लेबनान द्वारा दागे गए रॉकेट को रोक दिया है.

Israel-Hezbollah war: मिडिल ईस्ट में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इजरायल और लेबनान दोनों एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं. इजरायली डिफेन्स फोर्स (IDF) का दावा है कि शुक्रवार को उत्तरी इजरायल के ऊपरी गैलील क्षेत्र में हिजबुल्लाह ने दक्षिणी लेबनान से 100 से अधिक रॉकेट दागे. हालांकि इजरायल का आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम ने लेबनान द्वारा दागे गए रॉकेट को रोक दिया है. इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर अब तक नहीं आई है.

यह भी पढ़ें Bangladesh News: भारत को बाड़ लगाने से रोक रहे बांग्लादेशी सैनिक, बॉर्डर पर तनाव जारी

अब तक 427 लोगों की मृत्यु

वहीं इजरायल ने भी दक्षिणी लेबनान पर अलग-अलग दिशाओं से कई हवाई हमले किए हैं, जिसमें हिजबुल्लाह के कम से कम सात सदस्य मारे गए हैं. इजरायल का कहना है कि हिज्बुल्लाह ईरान समर्थित आतंकवादी संगठन है जिसने पूरे दिन उत्तरी लेबनान में 100 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं, जिसके जवाब में हमने हिजबुल्लाह के सात सदस्य को मार गिराया है. इस हमले में मारे गए लोगों की संख्या को भी गिना जाए तो हिज्बुल्लाह में अब तक 427 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

100 से ज्यादा रॉकेट दागे गए

बता दें की हिजबुल्लाह ने भी लेबनान सीमा से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित माउंट मेरोन पर चल रहे युद्ध के दौरान कई बार हमला किया है. शुक्रवार को उत्तरी इजरायल पर 100 से ज्यादा रॉकेट दागे गए हालांकि इसमें किसी के भी हताहत की सूचना नहीं मिली है. कुछ रॉकेट ने जंगलों में आग लगा दी जिसे कुछ घंटे बाद बुझाया गया.

यह भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें