Hijab Row: हिजाब विवाद में जल रहा ईरान, सड़कों पर उतरी महिलाएं, फायरिंग में 3 लोगों की मौत
Hijab Row: ईरानी महिला माहसा अमीनी ने हिजाब नहीं पहना था, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. इस बीच अमीनी की मौत हो गई, पुलिस पर आरोप लग रहा है कि पुलिस ने हिरासत में लेकर टॉर्चर किया था जिससे अमीनी की मौत हुई. माहसा अमीनी की मौत के बाद ईरान में महिलाओं ने हिजाब को लेकर आंदोलन छेड़ दिया.
Hijab Row: देश में हिजाब बैन के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. आज यानी बुधवार को नौवें दिन भी कर्नाटक के एडवोकेट जनरल प्रभुलिंग नवदगी उच्चतम न्यायालय में अपनी दलीलें पेश कर रहे हैं. इधर, ईरान में भी हिजाब को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है. ईरान में माहसा अमीनी की मौत के बाद हिजाब विवाद (Hijab Row) ने तूल पकड़ लिया है. महिलाएं सड़कों पर उतर आईं हैं.
ईरान में हिजाब को लेकर आंदोलन: गौरतलब है कि ईरानी महिला माहसा अमीनी ने हिजाब नहीं पहना था, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. इस बीच अमीनी की मौत हो गई, पुलिस पर आरोप लग रहा है कि पुलिस ने हिरासत में लेकर टॉर्चर किया था जिससे अमीनी की मौत हुई. इधर, माहसा अमीनी की मौत के बाद ईरान में महिलाओं ने हिजाब को लेकर आंदोलन छेड़ दिया.
माहसा अमीनी की मौत के बाद ईरान में महिलाओं का प्रदर्शन लगातार जारी है. ईरान की राजधानी तेहरान तक प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा बलों के साथ झड़प हो रही हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, अमीनी की मौत के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में तीन लोगों की मौत हुई है. इधर, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने पूरे मामले की जांच की मांग की है.
कई देशों ने किया घटना का विरोध: ईरान में हुई महिला की मौत को लेकर अमेरिका से लेकर संयुक्त राष्ट्र में विरोध हो रहा है. संयुक्त राष्ट्र निकाय ने कहा कि ईरान की पुलिस ने हाल के महीनों में अपने गश्त में बढ़ोतरी की है जिसमें महिलाओं को हिजाब नहीं पहनने पर निशाना बनाया जा रहा है. निकाय ने कहा कि वह उस वीडियो को सत्यापित करेगा जिसमें ठीक से हिजाब नहीं पहनने पर महिला को थप्पड़ मारते, डंडे से पीटते और पुलिस वैन में जबरन धकेलने की घटना दिख रही है. हालांकि, ईरान ने आलोचनाओं को खारिज करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित करार दिया है.
भाषा इनपुट के साथ