21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hindu in US : अमेरिका में हिंदू खतरे में? मंदिर से जुड़ी पानी की लाइन काटी गई, पीएम मोदी को लेकर…

Hindu in America : अमेरिका में हिंदुओं के मंदिर को निशा ना बनाया जा रहा है. ताजा मामला आर्मस्ट्रांग एवेन्यू पर बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में देखने को मिला है.

Hindu in America : अब अमेरिका में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, अमेरिका में हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाने की खबर आ रही है. पिछले कुछ दिनों से कई हिंदू मंदिरों पर हमले किए गए. कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो काउंटी में बुधवार को एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया. काउंटी के पुलिस अधिकारी ‘हेट क्राइम’ यानी घृणा अपराध के एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं. रैंचो कॉर्डोवा इलाके में आर्मस्ट्रांग एवेन्यू पर बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर मौजूद है. मंदिर के बाहर लगे बोर्ड पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी लिख दी गई.

मंदिर के बोर्ड पर ‘हिंदुओं वापस जाओ’ लिखा

पार्किंग स्थल के सामने लगे साइन बोर्ड पर कुछ ऐसी बात लिख दी गई जिसकी हिंदू समाज ने निंदा की है. पीएम मोदी का उल्लेख करते हुए इसपर टिप्पणी लिखी गई है. अधिकारियों ने मामले को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हमलावरों ने मंदिर से जुड़ी पानी की लाइन को भी काट दी है. हमले ऐसे समय में किए जा रहे हैं जब कुछ दिन पहले ही में पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे थे. अमेरिका और कनाडा में हिंदू मंदिरों पर इस तरह के हमले की खबर पहले भी आते रही है. खालिस्तान समर्थकों की ओर से ऐसे कृत्य किए जाते रहे हैं. मंदिर के बोर्ड पर ‘हिंदुओं वापस जाओ’ लिखा गया था.

Read Also : बांग्लादेश में मुस्लिम चरमपंथियों ने हिंदुओं को दी धमकी, कहा- दुर्गा पूजा करना है तो 5 लाख दो

मामले को लेकर सांसद ने भी उठाई आवाज

रैंचो कॉर्डोवा की डिप्टी मेयर सिरी पुलिपति की प्रतिक्रिया मामले को लेकर आई है. उन्होंने कहा कि ऐसी नफरत की हमारे शहर में कोई जगह नहीं है. हम नफरत के खिलाफ एकजुट होकर विरोध करेंगे. BAPS मंदिर की ओर से एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया कि न्यूयॉर्क में मंदिर पर हमले के 10 दिनों से भी कम वक्त में सैक्रामेंटो में मंदिर पर हिंदू विरोधी नफरत देखने को मिली. मंदिर को अपवित्र किया गया. यहां हिंदू वापस जाओ लिख दिया गया. हम शांति की प्रार्थना करते हैं और नफरत के खिलाफ एकजुट हैं. वहीं अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा कि हिंदू अमेरिकियों के प्रति इस तरह की नफरत और बर्बरता बहुत ही गलत है. न्याय विभाग को इन घृणा अपराधों की जांच करनी चाहिए. यही नहीं जिम्मेदार लोगों को कानून के तहत पूरी तरह से जवाबदेह ठहराने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें