11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपद्रवियों ने पाकिस्तान में हिंदू मंदिर तोड़ा, लगा दी आग

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में यह घटना घटी है. यह पहली बार नहीं है जब इस इलाके में कट्टरपंथियों ने मंदिर को निशाना बनाया है. पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और पंजाब प्रांत के अधिकारियों को भी तलब किया है. इस मामले पर भारत ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

हिंदू मंदिर पर कट्टरपंथियों ने हजारों की भीड़ में हमला किया. गणेश मंदिर में कट्टरपंथियों ने सभी मूर्तियों को तोड़ दिया और मंदिर में आग लगा दी, हालात बेकाबू हुए तो सेना को तैनात करना पड़ा.

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में यह घटना घटी है. यह पहली बार नहीं है जब इस इलाके में कट्टरपंथियों ने मंदिर को निशाना बनाया है. पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और पंजाब प्रांत के अधिकारियों को भी तलब किया है. इस मामले पर भारत ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Also Read: पेंटागन ट्रांजिट सेंटर के पास गोलीबारी के बाद लाॅकडाउन, कुछ देर बाद हटाया गया

पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यक है उनके साथ भेदभाव और हिंसा की खबरें आती रहतीं है. पाकिस्तान इस तरह की खबरों को नकारता रहा है लेकिन इस घटना ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के हालात को दुनिया को सामने ला दिया है.

पीटीआई की खबर के अनुसार यह घटना पाकिस्तान की राजधानी लाहौर 590 किमी दूर हुई है. रहीमयार खान जिले के भोंग इलाके में हिंदुओं का बड़ा और विशाल मंदिर है. इसे गणेश मंदिर के नाम से जाना जाता है. मंदिर पर अचाकन हजारों की भीड़ ने हमला बोल दिया. मूर्तियां तोड़ दी. मंदिर की सजावट में लगे बड़े – बड़े झूमर को भी तोड़ दिया. मंदिर के एक बड़े इलाके में आग लगा दिया गया है.

Also Read: अफगान वायु सेना के हमलों और ANDSF की कार्रवाई में अलकायदा से जुड़े पाकिस्तानी समेत 274 तालिबानी आतंकी मारे गये

इस इलाके में रहने वाले सौ परिवार को भी जान का खतरा है. हमलावरों ने हिंदुओं को भी निशाना बनाने की कोशिश की है. हिंदू मंदिर पर घंटों तक चली तोड़फोड़ और आगजनी के दौरान पूरी अराजकता रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें