Train Accident: पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आज यानी रविवार को पाकिस्तान के शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के पास रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस भीषण हादसे में 30 लोगों की मौत की खबर है. जबकि, हादसे में 80 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं, हादसे में घायल कई लोगों की हालत काफी गंभीर है, ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. वहीं, हादसा के कारणों की जांच की जा रही है. इधर, घटना को लेकर पाकिस्तान रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि कम से कम आठ से दस डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. प्रवक्ता ने बताया कि देरी से ब्रेक लगाने के कारण ज्यादा नुकसान हुआ है. वहीं, पाकिस्तान की जियो न्यूज के मुताबिक, सभी घायलों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना को लेकर अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन के पटरी से उतरने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
BREAKING NEWS
Video: पाकिस्तान में भीषण रेल हादसा, कई बोगी पटरी से उतरे, 30 लोगों की मौत की खबर
पाकिस्तान के शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के पास रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस भीषण हादसे में 30 लोगों की मौत की खबर है. जबकि, हादसे में 80 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement