25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसे हो गई मोसाद से इतनी बड़ी चूक! हमास की तैयारी से बेखबर रहा इजरायल… खुफिया विभाग पर उठ रहे सवाल

हमास की ओर से इजराइल पर अचानक हुए हमले से इजराइल को संभलने तक का मौका नहीं मिला. इजराइली सेना के अनुसार हमास के आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से इजराइल में 3000 से अधिक रॉकेट ताबड़तोड़ दागे. हमास के सैकड़ों लड़ाके हवाई, जमीनी और समुद्र के रास्ते इजराइली सीमा में घुस गए.

इजरायल के खुफिया विभाग की नाक के नीचे हमस ने इतना बड़ा हमला कर दिया, और पूरी खुफिया तंत्र बगले झांकता रहा. इजराइल पर हुए सदी के सबसे बड़े हमले के बाद खुफिया तंत्र पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद की पहचान दुनियाभर में है. दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया विभाग में मोसाद की गिनती होती है. इसे दुनिया भर में अपने अभियानों के कारण जाना जाता है. ऐसे में इजराइल पर हुए इतने बड़े हमले के बाद मोसाद पर सवाल उठना लाजिमी है. और सवाल उठ भी रहे है कि आखिर कहां मोसाद से चूक हुई. मोसाद को इतने बड़े हमले की भनक क्यों नहीं लगी. विशेषज्ञों का कहना है कि इजराइल के दक्षिणी हिस्सों में गाजा पट्टी में शासित चरमपंथी समूह हमास की ओर से शनिवार सुबह किया गया हमला इजराइली खुफिया एजेंसियों की जबरदस्त विफलता का नतीजा है.

https://www.youtube.com/watch?v=pGBv6uBPYNs

मोसाद की जबरदस्त नाकामयाबी?

हमास की ओर से इजराइल पर अचानक हुए हमले से इजराइल को संभलने तक का मौका नहीं मिला. इजराइली सेना के अनुसार हमास के आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से इजराइल में 3000 से अधिक रॉकेट ताबड़तोड़ दागे. हमास के सैकड़ों लड़ाके हवाई, जमीनी और समुद्र के रास्ते इजराइली सीमा में घुस गए. हमला शुरू होने के कई घंटे बाद भी हमास के चरमपंथी कई इजराइली इलाकों में गोलीबारी कर रहे थे. हमास के इस हमले ने इजराइल को चौंका दिया है. खबरों के अनुसार इजराइल में सैनिकों सहित कम से कम 350 लोग मारे गए हैं और 1,900 से अधिक घायल हुए हैं.

कहां हो गई खुफिया विभाग से चूक!

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गाजा पट्टी की ओर इजराइल के जवाबी हमले में लगभग 300 लोगों की मौत हुई और लगभग 1500 लोग घायल हुए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इजराइल को हमेशा अपनी खुफिया एजेंसियों, घरेलू इकाई शिन बेट और विशेष रूप से अपनी बाहरी जासूसी एजेंसी मोसाद पर गर्व रहा है, लेकिन इस हमले से उसकी खुफिया विफलता दिखाई पड़ती है. वहीं, कुछ विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि इजराइल, ईरान का मुकाबला करने और इस्लामिक गणराज्य के परमाणु कार्यक्रम को विफल करने के प्रयासों में इतना व्यस्त हो गया कि उसने अपने ही निकट स्थित क्षेत्र की अनदेखी कर दी.

टाइम्स ऑफ इजराइल ने एक पूर्व खुफिया प्रमुख अमोस याडलिन के हवाले से कहा जा रहा है कि हमले से खुफिया जानकारी की विफलता नजर आती है. एक प्रमुख पोर्टल वाईनेटन्यूज की खबर के अनुसार शनिवार देर रात हुई सुरक्षा कैबिनेट की बैठक में इजराइली मंत्रियों ने कहा कि सेना को अपनी खुफिया जानकारी की विफलता के बारे में जवाब देना चाहिए. मंत्रियों ने चीफ ऑफ स्टॉफ हर्जी हलेवी की आलोचना करते हुए दावा किया कि उन्हें शनिवार को जानकारी देने का समय नहीं मिला. समाचार पोर्टल की खबर में कहा गया है, कुछ लोगों को आश्चर्य हुआ कि क्या वह हमास की साजिश का पता लगाने में सैन्य खुफिया की विफलता के बारे में उनके कठिन सवालों से बचना चाहते थे.

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओफिर अकुनिस ने कहा कि हर इजराइली नागरिक जानना चाहता है कि इस तरह की खुफिया विफलता कैसे हुई. उन्होंने कहा, चीफ ऑफ स्टाफ और खुफिया प्रमुख अब यहां क्यों नहीं हैं? हमें और अधिक जानकारी चाहिए. इजराइली सरकार के अधिकारी युद्ध जैसी स्थिति में इजराइल की तैयारियों के बारे में चिंतित नजर आये और देशभर में आश्रय केंद्रों की जांच की. इजराइल ने हाल में हमास के साथ संघर्ष विराम पर सहमति व्यक्त की थी, लेकिन कुछ विशेषज्ञों ने कहा कि राजनीति की घरेलू बाधाओं के कारण चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया गया. इजराइली नौसेना के पूर्व प्रमुख एली मैरोन ने मीडिया से कहा, पूरा इजराइल खुद से पूछ रहा है कि इजराइली रक्षा बल कहां है, पुलिस कहां है, सुरक्षा कहां है? यह एक बहुत बड़ी खुफिया विफलता है.

Also Read: गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ हमला, आमने-सामने इजराइल सेना और हमास के लड़ाके, जानें इजरायल अटैक के 10 बड़े अपडेट्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें