29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lebanon crisis : हसन नसरल्लाह की डेड बॉडी पर नहीं मिले चोट के निशान, तो कैसे हुई उसकी मौत

Lebanon crisis: इजराइल ने हवाई हमले में हिज्बुल्ला के एक और प्रमुख सदस्य को मार गिराया है. इस बीच खबर है कि हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का शव मिल गया है.

Lebanon crisis: इजराइली सेना के हवाई हमले में मारे गए हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का शव बरामद कर लिया गया है. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि उसका शव क्षत विक्षत अवस्था में होगा लेकिन ऐसा नहीं है. जानकारी के अनुसार, उसके शव को लेबनान के बेरूत में उसी जगह से बरामद किया गया, जहां इजराइली सेना की ओर से एयरस्ट्राइक की गई थी. उसकी मौत की वजह पर सस्पेंस गहराता जा रहा है, क्योंकि उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं. संभावना व्यक्त की जा रही है कि भीषण बम धमाकों के झटकों की वजह से उसकी जान गई हो.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने लेबनान के सिक्योरिटी और मेडिकल सोर्सेस के हवाले से खबर दी है कि हसन नसरल्लाह के शरीर पर चोट के निशान नजर नहीं आए. ऐसा लग रहा है कि मौत का कारण तेज बम धमाकों की वजह से पैदा हुआ ट्रामा है. शनिवार को हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि हिज्बुल्लाह की ओर से कर दी गई थी, लेकिन उसकी मौत कैसे हुई है और अंतिम संस्कार कब किया जाएगा, इसके बारे में नहीं बताया गया.

नसरल्ला मारा गया : आइडीएफ

इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने जानकारी दी थी कि उसे सटीक खबर मिली कि लेबनान के दहियाह इलाके में एक इमारत के नीचे बने हिज्बुल्ला के सेंट्रल हेडक्वार्टर में हसन नसरल्लाह मौजूद है. इसके बाद इजराइल के लडाकू विमानों ने तुरंत उड़ानें भरीं और इस अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर को टरगेट किया. धमाका इतना जबर्दस्त था कि आसपास की छह इमारतें भी जमींदोज हो गयीं. इसके बाद आइडीएफ ने घोषणा कि नसरल्ला का काम तमाम हो चुका है.

28091 Ap09 28 2024 000021B
Smoke rises from israeli airstrikes in beirut’s southern suburbs, lebanon

दक्षिणी लेबनान में इजराइली हमलों में 24 की मौत

इधर, लेबनान के दक्षिणी शहर सिडोन के पूर्व में दो इमारतों पर इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 24 लोग मारे गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई. समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें नजर आ रहा है कि हमले के कारण धुएं का गुबार उठ रहा है. वहीं, दूसरा हमला बगल की इमारत पर हुआ, जिससे वह पहले दाईं ओर झुकी, फिर ढह गई. रविवार को लेबनान के दक्षिण और बेका क्षेत्र में इजराइली हवाई हमले तेज हो गए हैं.

Read Also : Hassan Nasrallah killed : हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्ला के मारे जाने के बाद यहां के मुसलमान मना रहे हैं जश्न

सातवां शीर्ष कमांडर मारा गया

इजराइल की सेना ने कहा कि उसने हवाई हमले में हिज्बुल्ला के एक और प्रमुख सदस्य को ढेर कर दिया है. इससे पहले, शुक्रवार को बेरूत में समूह का प्रमुख नेता हसन नसरल्ला भी मारा गया था. सेना ने कहा कि उसने शनिवार को हवाई हमले में हिज्बुल्ला की सेंट्रल काउंसिल के उप प्रमुख नबील कौक को मार गिराया. हिज्बुल्ला ने उसकी मौत की पुष्टि की है. वह एक सप्ताह से भी कम समय में इजराइली हमलों में मारा गया हिज्बुल्ला का सातवां शीर्ष सदस्य है.
(इनपुट पीटीआई)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें