20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैवान बना पति, पत्नी को ड्रग खिलाकर 50 लोगों से करवाया यौन शोषण, जानें कहां का मामला 

Wife Physical Assault: आरोपी पति जिसकी उम्र 71 साल है, पर आरोप है कि उसने 10 साल तक अपनी पत्नी को बेहोशी की हालत में रखा और कई लोगों से उसका यौन शोषण करवाया.

Wife Physical Assault: फ्रांस में करीब एक दशक तक पत्नी को नशीला पदार्थ देकर 50 से अधिक लोगों से उसका रेप करवाने वाले आदमी के खिलाफ मुकदमा शुरू हो गया है. मंगलवार को अदालत में आरोपी ने सभी आरोप स्वीकार करते हुए खुद को बलात्कारी बताया और दया की मांग की. इस मामले ने पूरे फ्रांस को हिला कर रख दिया है. पीड़िता ने बताया कि उसे इस बात पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि जिस व्यक्ति के साथ उसने इतने साल बिताए, वही उसे इस तरह धोखा दे रहा था. महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे कभी इस साजिश का अहसास तक नहीं होने दिया.

इसे भी पढ़ें: क्या अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे PM Modi? जानें दावे की सच्चाई 

आरोपी डोमिनिक पेलीकोट, जिसकी उम्र 71 साल है, पर आरोप है कि उसने 10 साल तक अपनी पत्नी को बेहोशी की हालत में रखा और कई लोगों से उसका रेप करवाया. यह मुकदमा दिसंबर तक चलने वाला है, और अगर पेलीकोट को दोषी ठहराया जाता है, तो उसे कम से कम 20 साल की सजा हो सकती है. यह मामला तब सामने आया जब 2020 में पुलिस ने उसे एक सुपरमार्केट में महिलाओं का अंतरंग वीडियो बनाते हुए पकड़ा. इसके बाद, पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली, जहां से उसकी पत्नी गिसेले के साथ यौन कृत्यों की हजारों तस्वीरें और वीडियो बरामद हुए.

इसे भी पढ़ें: इजरायली खुफिया एजेंसी Mossad की खतरनाक प्लानिंग, जानें पेजर ब्लॉस्ट से कैसे दहल गया लेबनान  

मामले की जांच में सामने आया कि डोमिनिक ने कोको नामक एक वेबसाइट के जरिये अन्य लोगों को अपनी पत्नी के साथ यौन संबंध बनाने की पेशकश की थी. वह इन कृत्यों का वीडियो भी बनाता था. जांच में 300 से ज्यादा तस्वीरें और वीडियो मिले, जिनसे इस अपराध का खुलासा हुआ.

इसे भी पढ़ें: क्या आपको पता है भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन? अरबों रुपए कमाए, नहीं होगा भरोसा    

पीड़िता गिसेले पेलीकोट, जो अब यौन हिंसा के खिलाफ लड़ाई का प्रतीक बन चुकी हैं, ने इस मुकदमे को सार्वजनिक रूप से चलाने की मंजूरी दे दी है. वह अदालत में अपने पूर्व पति के खिलाफ बयान दर्ज करा सकती हैं. कई अन्य महिलाएं भी इस मामले को सुनने के लिए अदालत में पहुंचीं, जिसमें एक 69 वर्षीय महिला ने कहा कि यह अविश्वसनीय है कि 50 साल तक किसी के साथ रहने के बाद भी वह इतना बड़ा राज छुपाए रह सकता है.

इसे भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली के करोलबाग में बड़ा हादसा, मकान गिरने से कई लोगों के दबे होने की आशंका

पुलिस ने मामले में 72 संदिग्धों की पहचान की है, जिनमें से कई 26 से 74 वर्ष की उम्र के हैं. इन पर गिसेले के साथ रेप का आरोप है. हालांकि, इनमें से कई आरोपियों ने दावा किया कि डोमिनिक ने उन्हें गुमराह किया था, और उन्हें लगा था कि गिसेले अपनी मर्जी से यौन संबंध बना रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें