Loading election data...

रूस के खिलाफ आईसीसी का बड़ा कदम, यूक्रेन में युद्ध अपराधों के मामले की जांच शुरू करेंगे चीफ प्रोसेक्यूटर

आईसीसी के मुख्य प्रोसेक्यूटर करीम खान ने कहा कि उनकी यूक्रेन में मानवता के खिलाफ संभावित युद्ध अपराधों और अन्य अपराधों की जल्द से जल्द जांच शुरू करने की योजना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2022 11:17 AM
an image

द हेग : यूक्रेन पर रूस के हमले का आज छठा दिन है. इस हमले के बाद रूस वैश्विक स्तर पर अलग-थलग पड़ता दिखाई दे रहा है. उधर, रूस के हमले से पहले यूक्रेन में मानवता के खिलाफ युद्ध अपराध और दूसरे अपराधों को लेकर अंतराष्ट्रीय अपराध अदालत (आईसीसी) में मुकदमा दर्ज किया है. अब यूक्रेन के मुकदमे के बाद युद्ध अपराध और दूसरे अपराधों को लेकर आईसीसी के चीफ प्रोसेक्यूटर करीम खान रूस के खिलाफ जल्द ही जांच शुरू करेंगे.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी के मुख्य प्रोसेक्यूटर करीम खान ने सोमवार को कहा कि उनकी यूक्रेन में मानवता के खिलाफ संभावित युद्ध अपराधों और अन्य अपराधों की जल्द से जल्द जांच शुरू करने की योजना है. प्रोसेक्यूटर करीम खान ने एक बयान में कहा कि जांच में रूसी हमले के पहले किए गए कथित अपराधों की जांच की जाएगी.

2013-14 में कीव में यूक्रेन समर्थकों का किया था दमन

उन्होंने कहा कि हालिया दिनों में संघर्ष के विस्तार के मद्देनजर मेरा इरादा है कि इस जांच में यूक्रेन के किसी भी हिस्से में संघर्ष के किसी भी पक्ष द्वारा किए गए उन कथित अपराधों को भी शामिल किया जाएगा, जो मेरे कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में आते हैं. अदालत ने रूस समर्थक यूक्रेनी प्रशासन द्वारा 2013-14 में कीव में किए गए यूक्रेन समर्थक प्रदर्शनों को हिंसक तरीके से दबाने से जुड़े अपराधों और क्रीमिया तथा पूर्वी यूक्रेन में कथित अपराधों की प्रारंभिक जांच पहले ही कर ली है.

दिसंबर 2020 से पहले भी की गई थी जांच

तत्कालीन आईसीसी अभियोजक फतू बेन्सूडा ने दिसंबर 2020 में कहा था कि जांच से संकेत मिले हैं कि यूक्रेन में मानवता के खिलाफ अपराध और युद्ध अपराध व्यापक स्तर पर किए गए हैं, जो अदालत के अधिकार क्षेत्र में आते हैं. खान ने कहा कि वह पूर्व अभियोजक द्वारा की गई जांच को फिर से खोलना चाहते हैं और इसमें पिछले सप्ताह यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से हुए अपराधों को भी शामिल किया जाएगा.

रूस के हमले में 7 बच्चे समेत 102 नागरिकों की मौत

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचसी) प्रमुख मिशेल बाचेलेट ने कहा कि उनके कार्यालय ने पुष्टि की है कि गुरुवार से यूक्रेन में रूस के आक्रमण में सात बच्चों सहित 102 नागरिकों की मौत हो चुकी है और 304 अन्य घायल हुए हैं. रूस और यूक्रेन अदालत के 123 सदस्य देशों में नहीं हैं, लेकिन यूक्रेन ने अदालत के अधिकार क्षेत्र को स्वीकार किया है, जिसके कारण खान के पास जांच करने का अधिकार है. खान ने कहा कि उनका अगला कदम जांच शुरू करने के लिए अदालत के न्यायाधीशों से इसका प्राधिकार लेना होगा.

Exit mobile version