Russia Ukraine Crisis: रूस-यूक्रेन युद्ध 21वें दिन भी जारी है. रूस की सेना अब तक यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा नहीं कर पायी है. यही वजह है कि रूस की ओर से ताबड़तोड़ हमले किये जा रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की विश्व समुदाय से मदद मांग रहे हैं. इस बीच जेलेंस्की को बड़ी जीत मिली, जब इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने रूस को हिदायत दी कि वह यूक्रेन पर अपने हमले तुरंत रोके.
ऐसे में सवाल है कि क्या अब रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले बंद हो जायेंगे. कीव पर कब्जा किये बगैर रूस मान जायेगा? ये तमाम सवाल अभी बेमानी हैं, क्योंकि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के नियम अमेरिका और रूस पर लागू नहीं होते. इसलिए यह मान लेना कि कीव पर कब्जा किये बगैर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन पर हमले बंद कर देंगे, सही नहीं होगा.
इसके पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि रूस को अब हमले रोकने ही होंगे. इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का फैसला उस पर बाध्यकारी होगा. लेकिन, ऐसा है नहीं. इसलिए यूक्रेन के राष्ट्रपति लगातार विश्व समुदाय से मदद की गुहार लगा रहे हैं. आज भी उन्होंने अमेरिकी संसद को संबोधित किया और कहा कि हमें अभी आपकी जरूरत है.
Also Read: Ukraine Russia War: युद्धग्रस्त यूक्रेन में फॉक्स न्यूज के कैमरामैन की मौत, चैनल ने खुद दी जानकारी
अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि वे युद्ध नहीं चाहते. वे शांति चाहते हैं. पूरी दुनिया उनकी मदद करे और युद्ध रोकने की पहल करे. रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान पहली बार अमेरिका और रूस के बीच बातचीत हुई. उच्च स्तर के नेता वार्ता के लिए सहमत हो गये हैं.
युद्ध के 21वें दिन हमलों में थोड़ी कमी आयी. लेकिन, कीव में चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है. कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. इसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है. लोगों को अपने-अपने घरों में ही रहने के लिए कहा जा रहा है. इससे माना जा रहा है कि रूस की सेना कीव के काफी करीब आ चुकी है और कभी भी कीव पर कब्जा कर सकती है.
Also Read: Russia Ukraine War: यूक्रेन के टीवी चैनल के टावर को रूस ने उड़ाया, चैनल का प्रसारण बंद
Posted By: Mithilesh Jha