24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Israel- Hamas war: इजरायली सेना ने जॉर्डन घाटी में हुए हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को मार गिराया

11 अगस्त 2024 को हमास के आतंकवादियों ने इजरायल के जॉर्डन घाटी पर हमला किया था. इजरायली सेना ने इस हमले में शामिल हमास के दो प्रमुख आतंकवादियों को मार गिराया है.

Israel- Hamas war: इजरायली सुरक्षा बल में जॉर्डन घाटी में हुए हमले का बदला ले लिया है. 11 अगस्त 2024 को हमास के आतंकवादियों ने इजरायल के जॉर्डन घाटी पर हमला किया था. इस हमले में इजरायली सेना का एक प्रमुख और वीर सिपाही योनातन ड्यूस की हत्या कर दी गई थी. शनिवार की रात इजरायली सेना ने इस हमले में शामिल हमास के दो प्रमुख आतंकवादियों को मार गिराया है.

यह भी पढ़ें Kolkata Doctor Murder Case: जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी का होगा साइकोलॉजिकल टेस्ट, कोलकाता पहुंची CFSL की टीम

योनातन ड्यूश की हत्या में शामिल आतंकवादी

इजरायली सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि इजरायली सेना ने शनिवार की रात जेनिन में वाहन से यात्रा कर रहे आतंकवादियों पर हमला किया जिसमें चार लोग मारे गए. पहला आतंकवादी अहमद अबु आरा पश्चिमी तट के अकाबा शहर से था और वह आतंकवादी हम लोग में विस्फोटक उपकरणों के निर्माण में शामिल था. वहीं दूसरा आतंकवादी राफेट दवासी पश्चिमी तट के सिलाट अल हरिथिया गांव का रहने वाला था, जो जेनीन के इलाके में हमास का सैन्य अधिकारी था.

कौन हैं योनातन ड्यूस

23 वर्षीय योनातन ड्यूस इजरायली सुरक्षा बल की कुलीन मैगलन यूनिट में सेना थे और उन्होंने गाजा के युद्ध में सक्रिय भूमिका निभाई थी. बता दें कि अगले ही हफ्ते योनातन ड्यूस की शादी होने वाली थी और वह अपने मंगेतर से मिलने गृहनगर ओफ्रा के रास्ते से जा रहा था तभी उसे पर हमला हुआ और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. ड्यूस के परिवार में उनके माता-पिता, चार भाई और एक बहन हैं.

यह भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें