Illegal immigrants in US: अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद की शपथ लेने के बाद अमेरिका में अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. ट्रंप प्रशासन ने छह दिन के भीतर सैकड़ों अवैध अप्रवासियों को डिपोर्ट किया और अब इस कार्रवाई में गुरुद्वारों को भी अब निशाना बनाया जा रहा है. न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में सिख गुरुद्वारों के दौरे के दौरान, गृह मंत्रालय के सुरक्षा अधिकारियों ने अवैध अप्रवासियों की तलाश की, जिस पर सिख संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
सिख संगठन हुआ नाराज
सिख संगठनों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई उनकी आस्था की पवित्रता को खतरे में डाल सकती है. उनका आरोप है कि कुछ अवैध अप्रवासी गुरुद्वारों का उपयोग कर रहे हैं, और यह नीति न केवल उनके धार्मिक स्थानों के प्रति असम्मान है, बल्कि इससे समुदाय के भीतर डर और असुरक्षा भी बढ़ सकती है.
पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के तहत लागू किए गए कुछ दिशा-निर्देशों को रद्द करते हुए, ट्रंप प्रशासन ने अब ऐसे संवेदनशील स्थानों जैसे पूजा स्थलों पर भी आव्रजन कानूनों को लागू करने का आदेश दिया है. इससे पहले, बाइडेन प्रशासन ने इन स्थानों को ‘संवेदनशील क्षेत्र’ के रूप में चिह्नित किया था, जहां कानून प्रवर्तन गतिविधियां रोक दी जाती थीं. अब ट्रंप प्रशासन ने इसे बदलते हुए अधिकारियों को इस तरह की कार्रवाई करने का अधिकार दिया है, जिससे अपराधियों को बचने का कोई रास्ता न मिले.
सिख समुदाय ने जताई चिंता
सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड (SALDF) ने इस नीति में बदलाव को लेकर अपनी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि इस नए आदेश के बाद, अधिकारियों द्वारा गुरुद्वारों का दौरा करने की घटनाएं बढ़ गई हैं, जो समुदाय के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन गई हैं.
यह भी पढ़ें.. Amit Shah In Maha Kumbh 2025: प्रयागराज पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, संगम में लगाई डुबकी