Impact of India China Border Dispute: दो दिन पहले भारत में 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया. 15 जून को पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में हुए भारत और चीन फेस ऑफ में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. भारत ने इस कारण से देश में चीन के 59 एप्स बैन कर दिया है. इसके बाद भारत ने कहा कि सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कहा की उन्होंन इसलिए ऐप्स को प्रतिबंधित किया है.
The loss of Chinese internet company ByteDance – mother company of Tik Tok — could be as high as $6 billion after Indian government banned 59 Chinese apps including Tik Tok, following deadly border clash between Indian and Chinese troops last month: source pic.twitter.com/wGvnqVO7mR
— Global Times (@globaltimesnews) July 1, 2020
हालांकि चीन ने कहा है कि इससे देश चीन की अर्थव्यवस्था पर असर नहीं पड़ेगा. पर चीन ने ये मान लिया है कि भारत में बैन होने से टिक टॉक ऐप की पैरंट कंपनी को अरबों डॉलर का नुकसान हो सकता है. चीनी विदेश मंत्रालय ने इस फैसले पर कहा था कि वो इसे लेकर बेहत चिंतित है. बीजिंग की ओर से कहा गया है कि भारत का यह कदम विश्व व्यापार संगठन/डब्ल्यूटी के नियमों का उल्लंघन हो सकता है.
चीन के सभी ऐप में टिकटॉक भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय था. कई सेलिब्रेटी ट्विटर यूजर्स के फॉलोवर की संख्या लाखों में है. चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक बाइटडांस को 6 बिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है.
चीनी कंपनियों को होने लगी चिंता
भारत में 59 एप्स को बैन होने के बाद चीनी कंपनियों को इस बात की चिंता सताने लगी है कि कहीं भारत के नक्शे कदम पर दुनिया के अन्य देश भी ना तल पड़े. भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के देश कुछ ऐसे बाजार थे जहां पर चीनी कंपनियां अपने देश के अलावा सफलता के लिए दांव लगा रही थीं.
गूगल प्ले-स्टोर और एपल ऐप स्टोर से TikTok गायब
केंद्र सरकार द्वारा बैन लगाने के 12 घंटे के भीतर भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय एप टिकटोक गूगल प्ले-स्टोर और एपल के स्टोर से हटा दिया गया है. मंगलवार सुबह तक टिकटोक ऐप दोनों स्टोर्स पर मौजूद था मगर अब यह दिखाई नहीं दे रहा है.प्ले-स्टोर पर सर्च करने पर टिकटोक से मिलते जुलते कई नाम के ऐप्स नजर आ रहे हैं.
Tik Tok removed from Apple's App Store & Google Play Store. Government of India yesterday banned 59 apps "which are prejudicial to sovereignty and integrity of India, defence of India, security of the state and public order”. pic.twitter.com/f2LtyqXTtN
— ANI (@ANI) June 30, 2020
चीन के ये लोकप्रिय ऐप नहीं हुए हैं बैन
सरकार ने चीन के सभी ऐप को बैन नहीं किया है. अभी भी चीन की कंपनियों के ऐप प्ले स्टोर पर डाउनलोड किए जाने के लिए उपलब्ध हैं.
-
PUBG Mobile
-
PUBG Lite
-
MV Master
-
AliExpress
-
TurboVPN
-
App Lock by DoMobile
Posted By: Shaurya Punj