20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Imran Khan Arrested: क्रिकेट के मैदान से जेल तक का सफर, जानें इमरान खान ने कैसे किया पाकिस्तान पर राज

पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जीताने वाले क्रिकेटर इमरान खान को एक मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी रहे हैं. एक सफल क्रिकेट से राजनेता बने इमरान ने अपने क्रिकेट के दिनों में कई राजनेताओं के प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया था.

एक सफल क्रिकेटर से राजनेता बने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया. पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें उस समय गिरफ्तार किया जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिये इस्लामाबाद हाईकोर्ट में मौजूद थे. अपनी गिरफ्तारी से एक दिन पहले ही इमरान खान ने पाकिस्तानी सेना पर अपनी हत्या की साजिश करने का आरोप लगाया था. खान को प्रॉपर्टी कारोबारी मलिक रियाज को जमीन स्थानांतरित करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

इमरान खान का जन्म और शिक्षा

इमरान खान का जन्म 1952 में हुआ और उनके पिता एक सिविल इंजीनियर थे. इमरान पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर लाहौर में एक संपन्न परिवार में अपनी चार बहनों के साथ पले-बढ़े. इमरान की प्रारंभिक शिक्षा लाहौर के एचिसन कॉलेज और कैथेड्रल स्कूल और फिर वॉर्सेस्टर में रॉयल ग्रामर स्कूल में हुई इस दौरान ही उनकी रूचि क्रिकेट में काफी बढ़ी और उन्होंने क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. वर्ष 1972 में इमरान ने केबल कॉलेज, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और 1975 में दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र में स्नातक किया.

Also Read: Imran Khan: शीशा तोड़ा, PTI कार्यकर्ताओं को पीटा, फिर घसीटते हुए इमरान खान को ले गये रेंजर्स
इमरान खान का क्रिकेट करियर

इमरान खान ने 13 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और लाहौर में 16 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया. 1970-71 से, उन्होंने अपनी घरेलू टीमों – लाहौर ए, लाहौर बी, लाहौर ग्रीन्स और लाहौर के लिए खेलना शुरू किया. 18 साल की उम्र में, इमरान खान ने पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए पदार्पण किया और 1971 में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ खेला. अगस्त 1974 में, खान ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) में पदार्पण किया और ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ खेला. 1976 में इमरान लंदन से शिक्षा पूरी कर पाकिस्तान लौटे और पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में स्थायी रूप से खेलना शुरू कर दिया. वे अपने वेस्टइंडीज दौरे पर टोनी ग्रेग से मिले थे। टोनी ने केरी पैकर्स वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट के लिए इमरान खान को साइन किया. 1970 में वे ‘रिवर्स स्विंग’ गेंदबाजी तकनीक के अग्रणी बन गये. 1982 में खान ने 9 टेस्ट मैचों में 13.29 की औसत से 62 विकेट लिये. मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के खिलाफ 1992 के विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद खान ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

इमरान खान ने की तीन शादियां

लंदन में ही उनका क्रिकेट करियर भी फलता-फूलता रहा. 1970 के दशक के अंत में उन्होंने लंदन में प्लेबॉय के रूप में फेमस होने लगे. 1995 में उन्होंने बिजनेस टाइकून जेम्स गोल्डस्मिथ की बेटी जेमिमा गोल्डस्मिथ से शादी कर ली. इस जोड़ी के दो बेटे हुए और उन्होंने 2004 में तलाक ले लिया. इमरान की टीवी पत्रकार रेहम नय्यर खान से दूसरी शादी और तलाक 2015 में ही हो गयी. 2018 में इमरान ने बुशरा बीबी से तीसरी शादी की.

Also Read: कानून की पकड़ में आये इमरान खान, जानें क्या है मामला और क्यों गिरफ्तार हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री
इमरान खान का राजनीतिक करियर

इमरान खान को उनके क्रिकेट करियर के दौरान ही पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति मुहम्मद जिया-उल-हक ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल) में एक राजनीतिक पद की पेशकश की थी, पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ ने भी उन्हें अपने साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. 1994 में, खान पूर्व ISI (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) के प्रमुख हामिद गुल और मुहम्मद अली दुर्रानी के नेतृत्व में एक समूह में शामिल हो गये, जो जमात-ए-इस्लामी पाकिस्तान से अलग हुए युवा विंग पासबन के प्रमुख बने. 25 अप्रैल, 1996 को, इमरान खान ने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की स्थापना की और 1997 के पाकिस्तानी आम चुनाव में पीटीआई के उम्मीदवार के रूप में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की सीट के लिए चुनाव लड़ा. उन्होंने दो सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन चुनाव हार गये. 21 अप्रैल 2013 को, इमरान खान ने 2013 के पाकिस्तान चुनावों के लिए अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की. 2018 में इमरान खान की पार्टी पूर्ण बहुमत से जीती और इमरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गये.

इस वजह से हुए गिरफ्तार

इमरान खान की पार्टी की वरिष्ठ नेता शिरीन मजारी के अनुसार, लाहौर से संघीय राजधानी इस्लामाबाद आए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष खान अदालत में एक बायोमेट्रिक प्रक्रिया से गुजर रहे थे, तभी पाकिस्तानी रेंजर्स ने कांच की खिड़की को तोड़ दिया और वकीलों और खान के सुरक्षा कर्मचारियों की पिटाई करने के बाद उन्हें (खान को) गिरफ्तार कर लिया. टीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि रेंजर खान को कॉलर से पकड़कर ले जा रहे हैं और उन्हें कैदी वाहन में बैठाया जा रहा है. राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के एक अधिकारी ने पीटीआई से पुष्टि की, ‘खान को प्रॉपर्टी कारोबारी मलिक रियाज को जमीन स्थानांतरित करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है और उन्हें एनएबी को सौंपा जा रहा है.’ उन्होंने बताया कि खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है. उनकी गिरफ्तारी का वारंट आज सुबह जारी किया गया था और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें