Imran Khan: पाकिस्तान के सत्तारूढ़ गठबंधन और देश की संस्थाओं पर तीखा हमला करते हुए जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मौजूदा स्थिति की तुलना सैन्य शासक याह्या खान के युग से की और आरोप लगाया कि देश की संस्थाओं को नष्ट किया जा रहा है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पर कार्रवाई की निंदा करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने मौजूदा सरकार को याह्या खान पार्ट 2 बता दिया. पीटीआई संस्थापक और अध्यक्ष इमरान खान की अदियाला जेल में जेल ट्रायल के बाद मीडिया के प्रतिनिधियों से अनौपचारिक बातचीत की.
लोगों का पुलिस और कोर्ट पर से भरोसा उठ गया : इमरान खान
इमरान खान ने एक्स पर लंबा पोस्ट डाला और लिखा, देश इस समय याह्या खान (मार्शल लॉ तानाशाह) के शासन का फिर से सामना कर रहा है. जनरल याह्या खान ने देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के खिलाफ ऑपरेशन चलाया. याह्या खान पार्ट टू भी यही कर रहा है और देश की संस्थाओं को नष्ट कर रहा है. इन दिनों जो कुछ भी हो रहा है, उससे लोगों का पुलिस और कोर्ट पर से भरोसा उठ गया है.
बुशरा खान के खिलाफ फैसला सुनाने से पहले जज को तीन घंटे तक निर्देश दिए गए
इमरान खान ने आगे लिखा, याह्या खान पार्ट टू की दलाल कार्यवाहक सरकार ने जज हुमायूं दिलावर को दोषी करार देने के बदले में अरबों रुपए की जमीन और अवैध एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) भेंट किए, जिसके कारण मुझे जेल जाना पड़ा. यहां तक कि पिछले दिनों भी बुशरा खान के खिलाफ फैसला सुनाने से पहले जज को तीन घंटे तक निर्देश दिए गए थे.
काजी फैज ईसा पर भी इमरान खान ने बोला हमला
इमरान खान ने काजी फैज ईसा पर हमला करते हुए कहा, फैज को इसलिए सेवा विस्तार दिया जा रहा है क्योंकि वे मानवाधिकार उल्लंघन और चुनाव में धांधली में उनकी भूमिका के लिए उन्हें (जवाबदेही से) संरक्षण दे रहे हैं. नवाज शरीफ ने पहले भी सुप्रीम कोर्ट पर (सशस्त्र गुंडों द्वारा) लाठी-डंडों से हमला करवाया है और अब वे काजी फैज ईसा के कार्यकाल को बढ़ाने का प्रयास करके न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर हमला कर रहे हैं. अगर आपराधिक माफिया न्यायपालिका पर हावी हो गए तो देश बर्बाद हो जाएगा. इमरान खान ने आगे कहा, काजी फैज ईसा ने स्वतंत्र न्यायपालिका को बंधक बनाए रखने में पूरी मदद की है. अगर काजी फैज ईसा का कार्यकाल बढ़ाया गया तो बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन होंगे.
पाकिस्तान में अपने इतिहास का सबसे कम विदेशी निवेश हुआ
निवेशकों ने सिंगापुर में अरबों डॉलर का निवेश किया है, जबकि कराची से भी कम आबादी वाला देश है. जबकि पाकिस्तान, जो दुनिया का पांचवां सबसे अधिक आबादी वाला देश है, में अपने इतिहास में सबसे कम विदेशी निवेश हुआ है, जो एक अरब डॉलर से भी कम है. निवेश केवल उन देशों में किया जाता है, जहां कानून का शासन सुनिश्चित हो. ऐसे देश में कौन निवेश करेगा, जहां न्यायाधीशों को धमकाया जाता है, उनके परिवार के सदस्यों का अपहरण किया जाता है और न्यायिक निर्णयों की अवहेलना की जाती है?
विदेश में रहने वाले पाकिस्तानी देश को बचा सकते हैं : इमरान खान
इमरान खान ने कहा, हमारी आईएमएफ पर निर्भरता तभी खत्म होगी, जब विदेशी पाकिस्तानी हमारे देश में निवेश करेंगे. वर्तमान में विदेश में रहने वाले करीब दस लाख पाकिस्तानी हैं, जो पाकिस्तान को बचा सकते हैं. वर्तमान में विदेशी पाकिस्तानियों को दुबई और अन्य देशों में निवेश करना पड़ता है, क्योंकि यहां उनकी पूंजी सुरक्षित नहीं है. अगर पाकिस्तान में निवेश किए गए दस लाख में से कुछ लाख विदेशी पाकिस्तानी भी पाकिस्तान में निवेश कर दें, तो हमारी (वित्तीय) परेशानियां दूर हो जाएंगी. लेकिन, वे तभी निवेश करेंगे, जब संविधान और कानून का शासन सर्वोच्च होगा.