23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्‍तान के पीएम इमरान ने दिया इस्‍तीफा ? PMO के यूट्यूब चैनल के नाम बदलने के बाद चर्चा तेज

यूट्यूब चैनल का नाम बदलने की खबर जैसे ही फैली, लोगों के बीच अटकलें तेज हो गई. लोग ये बात करने लगे कि हो सकता है इमरान खान रविवार को पद से इस्तीफा दे दें. पीटीआई ने खान को लेकर ट्वीट किया है. इस ट्वीट में कहा गया है कि मैं चाहता हूं कि मेरे लोग कल परेड ग्राउंड पहुंचे. कल हम लोगों का समुद्र दिखाएंगे!'

Pakistan Latest News : भारत के पड़ोसी देश पाकिस्‍तान में राजनीतिक हलचल तेज हो चली है. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का खतरा अभी टला नहीं है. इसी बीच उन्होंने शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के यूट्यूब चैनल का नाम बदल दिया है. अब इस चैनल का नाम ‘इमरान खान’ कर दिया गया है. लोग इमरान खान के इस कदम से चौंक गये हैं और इसे उनके इस्तीफे से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि, खान यह साफ कर चुके हैं कि वे पद छोड़ेने वाले नहीं हैं. इस बीच, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने रविवार को इस्लामाबाद में शक्ति प्रदर्शन के तौर पर रैली का आयोजन किया है.

यूट्यूब चैनल का नाम बदलने के बाद अटकलें तेज

यूट्यूब चैनल का नाम बदलने की खबर जैसे ही फैली, लोगों के बीच अटकलें तेज हो गई. लोग ये बात करने लगे कि हो सकता है इमरान खान रविवार को पद से इस्तीफा दे दें. पीटीआई ने खान को लेकर ट्वीट किया है. इस ट्वीट में कहा गया है कि मैं चाहता हूं कि मेरे लोग कल परेड ग्राउंड पहुंचे. कल हम लोगों का समुद्र दिखाएंगे!’ यदि आपको याद हो तो पिछले दिनों इमरान खान ने भी ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया था. ट्वीट के माध्‍यम से उन्होंने लोगों से रैली में शामिल होने की अपील की थी. इस वीडियो में उन्होंने विपक्ष को जमकर कोसा और उन्हें ‘डकैत’ तक कह दिया.

कोर्ट से इमरान को झटका बागियों के वोट गिने जायेंगे

अविश्वास प्रस्ताव से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका मिला है. पाकिस्तान के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने सुनवाई के दौरान संविधान का हवाला देते हुए कहा कि कोई भी सांसद अपनी पार्टी के खिलाफ जाकर अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कर सकता है. वहीं, सरकार का कहना है कि यदि बागी सांसद अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष का साथ देंगे, तो उन्हें संसद से निलंबित किया जा सकता है. इस बीच, पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद ने शनिवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान को बजट पेश करने के बाद चुनाव कराने की सलाह दी है. उन्होंने दावा किया कि इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किये जाने के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ी है. एक सप्ताह में यह दूसरी बार है, जब राशिद ने चल रहे राजनीतिक संकट को खत्म करने के लिए मध्यावधि चुनाव की वकालत की है. राशिद ने गुरुवार को कहा था कि देश में जल्द चुनाव कराये जा सकते हैं. अगला आम चुनाव 2023 में होना है.

Also Read: कुर्सी बचाने के लिए इमरान खान ने ‘नो बॉल’ पर मारा छक्का! नेशनल असेंबली का सत्र 28 मार्च तक के लिए स्थगित
पीटीआइ के 50 मंत्री लापता

सरकार बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले सत्तारूढ़ पार्टी पीटीआइ के 50 मंत्री लापता हो गये हैं. ये सभी मंत्री इमरान खान की कैबिनेट और पीटीआइ की प्रांतीय सरकारों से जुड़े हुए हैं. ‘एक्‍सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान की सरकार के 25 संघीय, 19 सहायक और 4 राज्य मंत्री लापता हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें