Imran Khan News: मेरी जान को खतरा, अविश्वास प्रस्ताव से पहले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा
Imran Khan News: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि उनकी जान को खतरा है. इमरान खान ने दावा करते हुए कि उनके पास इस बारे में विश्वसीय सूचना है.
Imran Khan News: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि उनकी जान को खतरा है. इमरान खान ने दावा करते हुए कि उनके पास इस बारे में विश्वसीय सूचना है. हालांकि, इमरान खान ने जोर देते हुए कहा कि वह भयभीत नहीं हैं और एक स्वतंत्र एवं लोकतांत्रिक पाकिस्तान के लिए अपनी जंग जारी रखेंगे.
विपक्ष ने मेरा चरित्र हनन करने की भी रची साजिश
क्रिकेटर से राजनेता बने पाक के पीएम इमरान खान ने कहा कि मैं अपने राष्ट्र को यह बताना चाहता हूं कि मेरी जान को भी खतरा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने मेरा चरित्र हनन करने की भी साजिश रची है. न सिर्फ मेरा, बल्कि मेरी पत्नी का भी. विपक्ष की ओर से दिए गए विकल्प के संबंध में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उन्हें विपक्षी नेता शहबाज शरीफ जैसे लोगों से बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा यदि हम अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में बच गये, तो हम इन दल-बदलुओं के साथ काम नहीं करेंगे. बता दें कि इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ को छोड़ कर कुछ नेता विपक्षी खेमे में जा मिले हैं.
समय से पहले चुनाव कराना बेहतर विकल्प
इमरान खान ने कहा कि समय से पहले चुनाव कराना बेहतर विकल्प है. मैं अपने राष्ट्र से अनुरोध करूंगा कि मुझे एक साधारण बहुमत दें ताकि मुझे समझौते नहीं करने पड़े. उन्होंने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को एक साजिश करार देते हुए कहा कि वह इस बारे में पिछले साल अगस्त से जानते थे और उनके पास ऐसी रिपोर्ट थी कि कुछ विपक्षी नेता दूतावासों के चक्कर लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हुसैन हक्कानी जैसे लोग लंदन में नवाज शरीफ से मिल रहे थे. एआरवाई न्यूज की खबर के अनुसार, इमरान खान ने कहा कि विदेशी राष्ट्रों ने उनकी स्वतंत्र विदेश नीति पर ऐतराज जताया है. खान ने कहा कि धमकी भरे पत्र में न सिर्फ सत्ता परिवर्तन की मांग की गई है बल्कि प्रधानमंत्री पद से उन्हें हटाये जाने का भी साफ-साफ जिक्र किया गया है.
Also Read: पाक पीएम की पूर्व पत्नी रेहम खान का आरोप, इमरान खान का ‘नया पाकिस्तान’ बनाने का वादा विफल