Imran Khan No Trust Vote पाकिस्तान की संसद में आज बड़ा सियासी ड्रामा हुआ. पाक की नेशनल एसेंबली में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री इमरान खान की सलाह पर नेशनल असेंबली को भंग कर दिया. इधर, विपक्ष के स्पीकर का दावा कि इमरान खान के खिलाफ 195 सदस्यों ने वोटिंग की.
नेशनल असेंबली को भंग करने के प्रस्ताव के साथ ही इमरान खान का दावा है कि पाकिस्तान सरकार को गिराने की विदेशी साजिश विफल रही है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री इमरान खान की सलाह पर रविवार को नेशनल असेंबली भंग कर दिया. सत्ता बचाने की कवायद में जुटे खान ने इससे कुछ मिनटों पहले उन्हें नए सिरे चुनाव कराने की सलाह दी थी.
सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री फारुख हबीब ने कहा कि राष्ट्रपति अल्वी ने प्रधानमंत्री इमरान खान की सलाह पर नेशनल असेंबली भंग कर दी है. उन्होंने कहा कि चुनाव 90 दिनों के भीतर कराए जाएंगे. सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि मंत्रिमंडल (Imran Cabinet) को भंग कर दिया गया है. इससे पहले 342 सदस्यीय संसद में बहुमत गंवा चुके प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी द्वारा संसद के हंगामेदार सत्र को स्थगित किए जाने के बाद देश को संबोधित किया.
पाक के पीएम इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज किए जाने के लिए आवाम को बधाई देते हुए कहा कि डिप्टी स्पीकर ने सत्ता बदलने की कोशिश और विदेशी षड्यंत्र को नाकाम कर दिया. उन्होंने कहा कि मुल्क नए चुनावों के लिए तैयार रहे. उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव असल में एक विदेशी एजेंडा है. इमनान खान ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति अल्वी को नेशनल असेंबली (Pakistan National Assembly) भंग करने और नए सिरे से चुनाव कराने की सलाह दी है.