पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. पुलिस कभी भी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है. क्योंकि इमरान खान के आवास के बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थक जुटे हैं. जो गिरफ्तारी में बाधा डाल रहे है. बीते दिन यानी मंगलवार को पुलिस बख्तरबंद गाड़ियों के साथ इमरान को गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन समर्थकों का विरोध और झड़प के बाद खान को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई. इस मामले में लाहौर हाई कोर्ट ने कल तक पुलिस कार्रवाई रोक दी है.
गुरुवार 10 बजे तक नहीं होगी पुलिस कार्रवाई: गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आवास के बाहर पीटीआई समर्थकों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच दिन भर चली नोकझोंक के बाद लाहौर उच्च न्यायालय ने जमां पार्क में कल सुबह 10 बजे तक पुलिस कार्रवाई पर रोक लगा दी है. डॉन न्यूज के मुताबिक अब पुलिस कल 10 बजे के बाद ही इमरान के खिलाफ कुछ कार्रवाई कर सकती है.
#UPDATE | Hours after a day-long escalation continued between PTI supporters and law enforcement agencies outside former prime minister Imran residence, Lahore High Court stopped police operation at Zaman Park till 10am tomorrow: Pakistan's Dawn News https://t.co/6lcSBhtP9L
— ANI (@ANI) March 15, 2023
पाक रेंजर्स के जवान तैनात: गिरफ्तारी के खिलाफ इमरान के आवास के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अधिकारियों ने उनके आवास के बाहर पाक रेंजर्स के जवानों को तैनात कर दिया है. गौरतलब है कि एक दिन पहले इमरान खान के लाहौर स्थित आवास के बाहर समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इन झड़पों में 54 पुलिसकर्मियों सहित 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे. सभी घायलों को लाहौर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इमरान खान के दर्जनों समर्थकों को गिरफ्तार किया है.
इमरान ने लगाया शासन-प्रशासन पर बड़ा आरोप: गौरतलब है कि तोशाखाना मामले में गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद इस्लामाबाद पुलिस बख्तरबंद वाहनों के साथ पीटीआई प्रमुख खान को लाहौर स्थित उनके घर से गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी. लेकिन समर्थकों का विरोध के कारण गिरफ्तारी नहीं होने सकी. इमरान खान का कहना है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस हिरासत में उनकी जान को खतरा होने के डर से उन्हें आत्मसमर्पण नहीं करने दिया और गिरफ्तारी का कड़ा विरोध कर रहे हैं.
मेरी जान को खतरा- इमरान: इमरान खान का ये भी कहना है कि पत्रकार अरशद शरीफ, पीटीआई नेता आजम स्वाति और शहबाज गिल के साथ पुलिस हिरासत में जो हुआ उसे देखकर कार्यकर्ताओं को मेरी जान को खतरा लग रहा है. खान ने कहा कि कार्यकर्ताओं को लगता है कि हिरासत में मुझे प्रताड़ित किया जाएगा और मार दिया जाएगा, क्योंकि मेरी जान लेने की कोशिश में शामिल लोग सत्ता में हैं.
भाषा इनपुट के साथ