पाकिस्तान चुनाव: इमरान खान की पार्टी ने PPP और PML-N से हाथ मिलाने से किय इनकार, कहा- अकेले बनाएंगे सरकार
पाकिस्तान चुनाव: चुनाव आयोग ने अब तक नेशनल असेंबली की 139 सीट के नतीजों की घोषणा की है, जिसमें इमरान खान की पार्टी के समर्थित उम्मीदवारों को बढ़त मिली है. वहीं इमरान खान ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. पीटीआई ने कहा है कि वो अकेले अपने दम पर सरकार बनाएगी.
जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने आज यानी शुक्रवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है. पीटीआई ने कहा है कि वह अपने बलबूते पर संघीय सरकार बनाने की स्थिति में है. गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने अब तक नेशनल असेंबली की 139 सीट के नतीजों की घोषणा की है, जिसमें से 55 सीट पर खान की पार्टी की ओर से समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है. पीएमएल-एन को 43 सीट पर जीत मिली है, जबकि पीपीपी के खाते में 35 सीट गई है. बहुमत हासिल करने के लिए 336 में से 169 सीट की आवश्यकता है, जिसमें महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षित सीट भी शामिल हैं.
हम पीपीपी या पीएमएल-एन के संपर्क में ही- पीटीआई
जियो न्यूज ने पीटीआई के अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर खान के हवाले से कहा कि हम पीपीपी या पीएमएल-एन के संपर्क में नहीं हैं. गौहर खान ने दावा किया कि उनकी पार्टी नेशनल असेंबली की 150 सीट जीत रही है और केंद्र में सरकार बनाने के लिए आवश्यक सीट हासिल करने में सक्षम होगी. उन्होंने कहा कि हम पीपीपी और पीएमएल-एन के साथ गठबंधन सरकार बनाने का इरादा नहीं रखते हैं. गौहर खान ने कहा कि हम केंद्र और पंजाब में सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि पीटीआई को खैबर पख्तूनख्वा में स्पष्ट बढ़त हासिल है और वह वहां भी सरकार बनाएगी.
गौहर खान ने कहा कि स्वतंत्र उम्मीदवार पीटीआई के हैं और जोर दिया कि वे किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होंगे. उनका यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब पीएमएल-एन नेता इसहाक डार ने कहा कि जीते हुए निर्दलीय उम्मीदवार उनकी पार्टी के संपर्क में हैं. पूर्व वित्त मंत्री ने शुक्रवार को ‘जियो न्यूज’ से बातचीत में कहा, ‘‘निर्दलीय उम्मीदवार ने हमसे संपर्क किया है और वे संविधान के अनुसार अगले 72 घंटों में किसी भी पार्टी में शामिल हो जाएंगे.
नवाज शरीफ ने अन्य दलों को को दिया मिलने का निमंत्रण
गौरतलब है कि मतगणना के बीच पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेता नवाज शरीफ ने कहा है कि हम आप सभी को बधाई देते हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हम हर पार्टी को दिए गए जनादेश का सम्मान करते हैं. हम उन्हें घायल पाकिस्तान को संकट से बाहर निकालने के लिए हमारे साथ बैठने के लिए आमंत्रित करते हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि मैं आपकी आंखों में आज चमक देख सकता हूं, जो कह रही है कि हमारे जख्म भरो. ये चमक कह रही है कि हमारी जिंदगियों को रोशन करो.
Lahore | Former Pakistan PM and Pakistan Muslim League (N) leader Nawaz Sharif says, "We congratulate you all because, with God's blessings, Pakistan Muslim League (N) has emerged as the largest party…We respect the mandate given to every party…We invite them to sit with us… pic.twitter.com/im2DqIDeRG
— ANI (@ANI) February 9, 2024
Also Read: नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने पर सोनिया गांधी का रिएक्शन, जयंत-अखिलेश ने जताई खुशी, मायावती ने की यह डिमांड