इमरान खान बने रहेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, 90 दिन के अंदर होंगे चुनाव
Imran Khan No Trust Vote Updates: अविश्वास प्रस्ताव रद्द होने के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा कि डिप्टी स्पीकर के फैसले से पाकिस्तान की जनता खुश है. देश चुनाव के लिए तैयार रहे. अब जनता तय करे की वो क्या चाहती है.
Imran Khan No Trust Vote Updates: इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद पर बनें रहेंगे. दरअसल पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने का काम किया है. डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने विदेशी साजिश का आरोप लगाया और नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया. इधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रपति को नेशनल असेंबली भंग करने की सलाह दी. उन्होंने चुनाव कराने की मांग की. इमरान खान की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली भंग कर दी है.
जनता तय करे कौन सही है और कौन गलत : इमरान खान
इधर अविश्वास प्रस्ताव रद्द होने के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा कि डिप्टी स्पीकर के फैसले से पाकिस्तान की जनता खुश है. देश चुनाव के लिए तैयार रहे. अब जनता तय करे की वो क्या चाहती है. जनता तय करे कि कौन सही है और कौन गलत है. संसद भंग करने की सिफारिश राष्ट्रपति से करने के बाद उन्होंने कहा है कि मेरे खिलाफ विदेशी साजिश की जा रही है. चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश की जा रही है.
विपक्ष जाएगा सुप्रीम कोर्ट
संसद में धरने पर विपक्ष के नेता बैठ गये हैं. खबरों की मानें तो विपक्ष के नेता सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
Also Read: Imran Khan No Trust Live: पाकिस्तान में 90 दिन के अंदर होगा चुनाव, पढ़ें इमरान खान ने क्या कहा
इमरान समर्थकों की नारेबाजी
जिस वक्त संसद चल रहा था उस वक्त संसद के बाहर इमरान खान के समर्थक पहुंचे थे. पुलिस इमरान समर्थकों को संसद से हटा रही थी. इमरान समर्थक संसद के बाहर नारेबाजी करते नजर आये. इसके अलावा पत्रकारों को भी मीडिया गैलरी में नहीं पहुंचने दिया गया.
90 दिन के अंदर चुनाव
इधर सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान में 90 दिन के अंदर चुनाव होंगे. इसकी जानकारी मंत्री फवाद चौधरी ने भी दी है. इमरान के मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि चुनाव से बचने वाले राजनीतिक भगोड़े हैं.
विपक्ष को हाथ आई निराशा
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को संविधान के अनुच्छेद पांच के खिलाफ बताते हुए खारिज कर दिया. अध्यक्ष असद कैसर के खिलाफ विपक्ष की ओर से अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के बाद सूरी ने अहम सत्र की अध्यक्षता की. विपक्ष के सदस्य जब सदन में पहुंचे तो वे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आश्वस्त दिखाई दिए, लेकिन प्रस्ताव खारिज होने के बाद उन्होंने फैसले का विरोध किया.
Posted By : Amitabh Kumar