Imran Khan Assassination: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर अपनी हत्या की आशंका जताई है. इमरान खान ने दावा किया है कि आज नहीं तो कल मुझे मुर्तजा भुट्टो की तरह मारा जा सकता है.
बताते चलें कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान सरकार के बीच बीते काफी समय से तनातनी चल रही है. इमरान खान इस समय लाहौर स्थित अपने जमान पार्क आवास में हैं. यहां बड़ी संख्या में उनके समर्थक जुटे हुए हैं. इसके अलावा, उनके घर के सामने पाकिस्तान पुलिस के जवान भी तैनात है.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने वीडियो में कहा, मैं विशेष तौर पर पंजाब पुलिस को बता रहा हूं. आईजी पंजाब, आईजी इस्लामाबाद और इनके हैंडलर्स का जमान पार्क के बाहर आज या कल ऑपरेशन का प्लान है. दोनों आईजी ने दो स्कॉड बनाए हैं, जो उनकी ओर से आकर हमारे लोगों में शामिल हो जाएंगे और पुलिस पर फायरिंग करेंगे. इस दौरान पूरी कोशिश की जाएगी कि 4-5 पुलिसवाले मारे जाएं. इसके बाद पुलिस हमला करेगी. इमरान ने यह भी कहा कि पुलिस आम लोगों को भी कत्ल करेगी.
#BIG : There plan was to kill me in a "Murtaza Bhutto" type encounter today or tomorrow: Says Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan pic.twitter.com/01FTYms0tF
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) March 22, 2023
इमरान खान ने आगे कहा कि पुलिस एक्शन करते हुए पहले लोगों को मारेगी और फिर ये मेरे घर तक आ जाएंगे. जिसके बाद पुलिस वाले मुर्तजा भुट्टो के स्टाइल में मेरा कत्ल करेंगे. पुलिस ने ये प्लान बनाया हुआ है, जिसे ये आज या फिर कल करेंगे. मैं पंजाब पुलिस को बताना चाहता हूं कि ये आपके पांच लोगों को मारेंगे. इमरान ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें किसी भी तरह की हिंसा में हिस्सा नहीं लेना है. ये जो मर्जी करें, हमने कुछ नहीं करना है.
इससे पहले, इमरान खान पर बीते वर्ष नवंबर के महीने में भी एक रैली के दौरान गोली चलाई गई थी. इस घटना में इमरान खान के पैर में गोली लगी थी. बताते चलें कि पूर्व पीएम इमरान खान पर पाकिस्तान में अभी सौ से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं.
Also Read: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान का ट्वीट, अल्लाह ने मुझे सही समय पर बचा लिया