19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Imran Khan: खत्म हो जाएगा इमरान खान का राजनीतिक सफर! कोर्ट ने भेजा जेल, जानिए अब क्या कर सकते हैं पूर्व पीएम

IMRAN KHAN: इमरान खान पर आरोप सिद्ध हो जाने के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने पंजाब पुलस के सहयोग से इमरान खान को लाहौर में उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है. इमरान खान की पार्टी की ओर से भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई कि खान को पुलिस कोट लखपत जेल ले जा रही है.

IMRAN KHAN: क्या इमरान की राजनीतिक पारी खत्म होने वाली है. क्या पाकिस्तान की तख्त के बाद अब उनकी जिंदगी जेल के अंधेरी कोठरी में गुजरेगी. तोशाखाना मामले में हेराफेरी उनके साख के साथ-साथ फिर से सत्ता में आने के तमाम मंसूबों पर पानी फेर देगी. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद तमाम सवाल उठ रहे हैं. खान फिलहाल जेल पहुंच गये हैं. उनके पांच साल तक चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है. जी हां… काफी समय से सत्ता और कानून के साथ शह-मात का खेल खेलने के बाद आखिरकार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक ए इस्लाम (PTI)  प्रमुख इमरान खान सलाखों के पीछे पहुंच गये हैं. इमरान खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में कोर्ट ने तीन साल जेल की सजा सुनाई है.

पुलिस ने इमरान खान को आज यानी शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया है. इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने सत्ता पर रहते हुए विदेशों से मिले महंगे सरकारी उपहार बेचकर मुनाफा कमाया है. यहीं नहीं इस्लामाबाद स्थित जिला एवं सत्र अदालत के अतिरिक्त न्यायाधीश हुमायूं दिलावर ने इमरान  खान पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. अदालत ने कहा कि जुर्माना नहीं देने पर उन्हें और छह महीने तक जेल में रखा जाएगा. सुनवाई के दौरान दिलावर ने अपने फैसले में कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष के खिलाफ संपत्ति की गलत घोषणा करने के आरोप साबित हुए हैं.

गिरफ्तार किये गये इमरान खान, नहीं लड़ पाएंगे 5 साल चुनाव!
इमरान खान पर आरोप सिद्ध हो जाने के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने पंजाब पुलिस के सहयोग से इमरान खान को लाहौर में उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है. इमरान खान की पार्टी की ओर से भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई कि खान को पुलिस कोट लखपत जेल ले जा रही है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विशेष सहायक अताउल्लाह तरार ने इमरान खान की गिरफ्तारी की पुष्टि भी कर दी है. इसके अलावा इस्लामाबाद की ट्रायल कोर्ट ने इमरान के पांच साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. यानी अगर हालात यही रहे तो अगले पांच सालों तक इमरान खान चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

क्या है इमरान पर आरोप
क्रिकेटर से राजनीति में आये इमरान खान को तोशखाना मामले में जेल हुई है. दरअसल, इमरान पर 2018 में सत्ता में रहने के दौरान महंगे सरकारी उपहार बेचने से लाभ कमाने का आरोप साबित हुआ है. एक अनुमान के मुताबिक, इमरान को विदेश यात्राओं के दौरान करीब 14 करोड़ रुपये के 50 से ज्यादा उपहार मिले थे. इन उपहारों में से इमरान खान ने 2.15 करोड़ रुपये में कुछ महंगे उपहारों को तोशखाने से खरीद लिया था, और उन्हें बेचकर 5.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. इसी को लेकर इमरान खान पर एक मामला दर्ज किया गया था, जिसके कारण उन्हें जेल की सजा मिली है. बता दें, उपहारों में एक ग्राफ घड़ी, कफलिंग का एक जोड़ा, एक महंगा पेन समेत कई और चीजें शामिल हैं.

Also Read: Explainer: क्या है तोशाखाना मामला? पूर्व पाक पीएम इमरान खान की क्यों हुई गिरफ्तारी, पढ़ें पूरा मामला

पाकिस्तान मुस्लिम लीग ने किया तोशखाना मामले का उजागर
इमरान खान तोशखाना मामले का खुलासा उस समय हुआ जब साल 2022 में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार बना, और इमरान खान के खिलाफ मामला दायर किया गया. सरकार ने दावा किया कि इमरान ने तोशखाने में रखे गए उपहारों के साथ हेराफेरी की है. साथ ही उन्होंने तोहफों के बारे में पूरी जानकारी भी नहीं दी है. सरकार ने आरोप लगाया था कि इमरान खान ने कुछ महंगे उपहारों को अवैध रूप से बेच दिया था.

क्या होता है तोशखाना
तोशाखाना कैबिनेट प्रभाग के अंतर्गत एक विभाग है, जहां अन्य सरकारों के प्रमुखों और विदेशी गणमान्य व्यक्तियों की ओर से शासकों और सरकारी अधिकारियों को दिए गए उपहारों को रखा जाता है. खान ने तोशाखाना से कुछ उपहार खरीदे, जिनमें एक कीमती घड़ी भी शामिल थी, और उसे लाभ कमाने के लिए बेच दिया. इसी तरह तोशखाने के कई सामानों को इमरान खान ने सस्ते में खरीदा और महंगा में बेच दिया था.

अब इमरान खान के सामने क्या है विकल्प
इमरान खान को तीन साल जेल की सजा मिली है, उन्हें एक लाख रुपये जुर्माना भी भरना है. साथ ही वो अगले पांच सालों तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. अगर बात करें इमरान अब आगे क्या कर सकते हैं तो इमरान खान के पास फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती देने का विकल्प है. वो इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं. ऐसे में अगर ऊपरी अदालत में ये फैसला कायम रहा तो इमरान के लिए मुश्किलें कम नहीं होने वाली है. और अगर निचली अदालत के फैसले को ऊपरी अदालत खारिज करती है तो इमरान खान को राहत मिल सकती है. हालांकि इस बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ संसद भंग कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो तीन महीनों के अंदर जब इमरान खान जेल में होंगे तो पाकिस्तान में चुनाव हो जाएंगे.

Also Read: तोशाखाना केस में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को तीन साल की सजा, लाहौर से हुई गिरफ्तारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें