इस्लामाबाद: पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता के बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan News) ने प्रांतीय विधानसभाएं भंग करने और नये सिरे से आम चुनाव (Pakistan Election) कराने की घोषणा के लिए वर्तमान सरकार को 6 दिन का वक्त दिया है. उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए शहबाज शरीफ सरकार से कहा कि वह 6 दिन के भीतर चुनावों का ऐलान करे. अगर उसने ऐसा नहीं किया, तो पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता इमरान खान ‘संपूर्ण देश’ के साथ राजधानी लौटेंगे.
इमरान खान ने निकाला ‘आजादी मार्च’
यहां जिन्ना एवेन्यू में ‘आजादी मार्च’ में हजारों प्रदर्शनकारियों की एक रैली को संबोधित करते हुए इमरान खान (Imran Khan Speech Today) अपनी पार्टी के प्रदर्शन को रोकने के लिए छापे और गिरफ्तारी जैसी ‘रणनीतियों’ का इस्तेमाल करने के लिए सरकार पर हमला बोला. हालांकि, उन्होंने मामले पर संज्ञान लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त किया.
बोले इमरान- मैं 6 दिन बाद फिर इस्लामाबाद आऊंगा
पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो न्यूज ने अपनी खबर में इमरान खान को यह कहते उद्धत किया, ‘आयातित सरकार के लिए मेरा संदेश. विधानसभाओं को भंग करना और चुनावों की घोषणा करना है, अन्यथा, मैं छह दिनों के बाद फिर से इस्लामाबाद आऊंगा.’ उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जजों पर बड़ी जिम्मेदारी है. इमरान खान ने प्रश्न किया कि लोकतंत्र में कहां शांतिपूर्ण विरोध की अनुमति नहीं है और प्रदर्शनकारियों को आंसू गैस के गोले, पुलिस छापे और गिरफ्तारी का सामना करना पड़ा.
Also Read: Imran Khan Praised PM Modi: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान ने मोदी सरकार के इस फैसले की तारीफ की
अराजकता की ओर जा सकता है पाकिस्तान : इमरान खान
उन्होंने कहा, ‘मैंने तय किया था कि जब तक सरकार विधानसभाओं को भंग नहीं कर देती और चुनाव की घोषणा नहीं कर देती, तब तक मैं यहां बैठूंगा, लेकिन पिछले 24 घंटों में मैंने जो देखा है, वह (सरकार) देश को अराजकता की ओर ले जा रहे हैं. सरकार देश और पुलिस के बीच खाई पैदा करने की भी कोशिश कर रही है.’ इमरान खान ने दावा किया कि उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के पांच प्रदर्शनकारी विरोध प्रदर्शन के बाद हुई झड़पों में मारे गये.
ہم پنجاب میں داخل ہوچکے ہیں اور انشاءاللہ اسلام آباد کی جانب بڑھیں گے۔ اس امپورٹڈ سرکار کی جانب سے جبر و فسطائیت کا کوئی بھی حربہ ہمیں ڈرا سکتاہے نہ ہی ہمارے مارچ کا رستہ روک سکتا ہے۔ #حقیقی_آزادی_مارچ pic.twitter.com/21snq9kG40
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 25, 2022