Independence day: तिरंगे की रोशनी से चमका अमेरिका का एंपायर स्टेट बिल्डिंग, टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार लहराया भारतीय झंडा

Independence day, 74th Independence day, Independence day celebration in America, united state: भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विदेशों में आयोजन हुए. अमेरिका का प्रसिद्ध एम्पायर स्टेट बिल्डिंग (102 मंजिली गगनचुंबी इमारत ) शनिवार रात तिरंगे की रोशनी से चमक उठा. इतना ही नहीं न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा फहराया गया. यह पहली बार है जब इस प्रसिद्ध स्थल पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है. अमेरिका में रह रहे भारत के लोगों ने वाशिंगटन में 800 कारों का काफिला निकाला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2020 10:07 AM

Indipence day, Indipence day celebration in America, united state: भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विदेशों में आयोजन हुए. अमेरिका का प्रसिद्ध एम्पायर स्टेट बिल्डिंग (102 मंजिली गगनचुंबी इमारत ) शनिवार रात तिरंगे की रोशनी से चमक उठा. इतना ही नहीं न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा फहराया गया. यह पहली बार है जब इस प्रसिद्ध स्थल पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है. अमेरिका में रह रहे भारत के लोगों ने वाशिंगटन में 800 कारों का काफिला निकाला.

अमेरिका के अलावा भी दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रह रहे भारतीयों ने भारत का स्वतंत्रता दिवस तिरंगा फहराकर, राष्ट्रगान और देश भक्ति भरे गीत गाकर मनाया. हालांकि, कोरोना संकट के मद्देनजर उन्होंने सोशल डिस्टेसिंग और मास्क पहनने के नियम का पालन किया. न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल ने टाइम्स स्क्वायर पर झंडा फहराया. कार्यक्रम का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) ने किया. अपने संबोधन में जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के लिए आगे का रास्ता और नए भारत के निर्माण के लिए खाका तैयार किया है और हम उसी खाके के अनुरूप देश को आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं.

Independence day: तिरंगे की रोशनी से चमका अमेरिका का एंपायर स्टेट बिल्डिंग, टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार लहराया भारतीय झंडा 2
इन देशों में फहराया गया तिरंगा

अमेरिका के अलावा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनिशिया, सिंगापुर, चीन, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), इजराइल और अन्य देशों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय मिशनों में कार्यक्रम आयोजित किए गए और वहां रह रहे हजारों भारतीयों ने तिरंगे और राष्ट्रगान के साथ पूरे उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया. बीजिंग में भारतीय राजदूत विक्रम मिस्री ने स्वतंत्रता दिवस पर ‘इंडिया हाउस’ में तिरंगा फहराया और बीजिंग में रहने वाले भारतीय समुदाय के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए. पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने फूलों और रोशनी से इमारत की सजावट की गई

किस नेता ने क्या कहा

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत सरकार को 74वें स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भारत की प्रतिष्ठा काफी अधिक है. ब्रिटेन में भारत की उच्चायुक्त गायत्री इस्सर कुमार ने लंदन में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान शनिवार को विश्व में रह रहे भारतीयों के बीच “प्रेम” की सराहना की जो कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद साथी भारतवासियों की मदद के लिए एकजुट हुए.

इसके साथ ही उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान भारतीय मूल के लोगों और लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा निभाई गई भूमिका को भी रेखांकित किया. इजराइल के राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन ने वीडियो संदेश के जरिए कहा, दोनों देशों और लोगों में गहरी दोस्ती और साझेदारी ऐसे ही फलती-फूलती रहे. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा आपके पास गर्व करने के लिए बहुत कुछ है. उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. तस्वीर साझा की.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version