12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘भारत-अमेरिका के रिश्‍ते और होंगे मजबूत’, बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद व्हाइट हाउस ने कही ये बात

व्हाइट हाउस (White House) की ओर से एक अहम बयान आया है जिसमें कहा गया है कि जो बाइडन (Joe Biden) और कमला हैरिस (Kamala Harris) की वजह से भारत-अमेरिका के बीच संबंध और मजबूत होंगे.

अमेरिका में जो बाइडन नए राष्ट्रपति और कमला हैरिस उपराष्ट्रपति के तौर पर कार्यभार संभाल चुके हैं. इस परिवर्तन के बाद भारत-अमेरिका के रिश्‍ते पर सबकी नजर टिकी हुई है. इस बीच व्हाइट हाउस (White House) की ओर से एक अहम बयान आया है जिसमें कहा गया है कि जो बाइडन (Joe Biden) और कमला हैरिस (Kamala Harris) की वजह से भारत-अमेरिका के बीच संबंध और मजबूत होंगे.

व्हाइट हाउस ने कहा है कि कमला हैरिस के अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनने से भारत और अमेरिका के बीच संबंध और मजबूत होंगे. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे द्विदलीय सफल संबंधों का सम्मान करते हैं.

गौरतलब है कि बाइडन ने बुधवार को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। बाइडन प्रशासन में भारत-अमेरिका संबंध पर एक सवाल के जवाब में साकी ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन कई बार भारत की यात्रा कर चुके हैं. वह भारत और अमेरिका में नेताओं के बीच लंबे समय से चले आ रहे सफल द्विदलीय संबंध का सम्मान करते हैं, उसका महत्व समझते हैं. बाइडन प्रशासन इसे आगे बढ़ाने की दिशा में आशान्वित है.

Also Read: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 100 दिनों तक मास्क पहनना किया अनिवार्य, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के कई फैसले बदले

उन्होंने कहा कि भारतीय मूल की कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति बनने से यह संबंध और मजबूत होगा। साकी ने कहा कि बाइडन ने उनका (हैरिस का) चुनाव किया है और वह पहली भारतवंशी हैं जो अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनी हैं. निश्चित रूप से यह इस देश में हम सभी के लिए न सिर्फ एक ऐतिहासिक लम्हा है बल्कि इससे हमारे रिश्ते भी और प्रगाढ़ होंगे.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें