Pakistan: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बुधवार को एक 40 वर्षीय हिंदू महिला की बेरहमी से हत्या कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया. भारत ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्तान से अल्पसंख्यकों की रक्षा करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हमने इसको लेकर रिपोर्ट देखी है. लेकिन, हमारे पास इसकी खास जानकारी नहीं है. हमने इस बात को दोहराया है कि पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा और सुरक्षा करनी चाहिए.
घटना सिंझोरो जिले की है. यहां दया भील नाम की हिंदू महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. महिला विधवा बताई जाती है और भील समुदाय से ताल्लुक रखती है और उसके चार बच्चे हैं. थारपारकर सिंध से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सीनेटर कृष्णा कुमारी अपने गांव पहुंचीं और हिंदू महिला की निर्मम हत्या की खबर की पुष्टि की. मामले को सामने लाते हुए पाकिस्तान की पहली महिला हिंदू सीनेटर कृष्णा कुमारी ने कहा कि महिला का सिर काटा गया था और उसके ब्रेस्ट तक काट दिए गए थे.
ट्विटर पर पाकिस्तानी सांसद ने कहा कि हैवानों ने मृतक के शव को ठिकाने लगाने से पहले उसके सिर और चेहरे की खाल उतारी. कृष्णा कुमारी ने एक ट्वीट में कहा कि 40 साल की विधवा दया भेल की बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव बहुत बुरी हालत में मिला. उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया था और दरिंदों ने पूरे सिर का मांस नोच डाला था. उनके गांव का दौरा किया. सिंझोरो और शाहपुरचाकर से भी पुलिस की टीमें पहुंचीं.
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, महिला का शव खेत से काफी क्षतिग्रस्त हालत में बरामद किया गया था. हत्यारों ने कथित तौर पर शव को फेंकने से पहले उसके ब्रेस्ट काट दिए. पाकिस्तान स्थित एक पत्रकार वेंगास ने भी हिंदू महिला की भीषण हत्या मामले को लेकर ट्वीट किया. बताया कि तीन दिन पहले महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, सिंध सरकार या मानवाधिकार संगठनों में कोई भी व्यक्ति इसके बारे में बोलने की जहमत नहीं उठाता. प्रांत के लिए हिंदू कभी मायने नहीं रखते. वहीं पीपीपी के जियाला अमर लाल भील ने दावा किया कि बुधवार को शव मिला था और पुलिस ने महिला के परिवार से जानकारी जुटाई है. पोस्टमार्टम किया गया है और आगे की जांच चल रही है.
Also Read: Brahmos Missile के उन्नत संस्करण का सफल परीक्षण, 400 किमी की रेंज में लक्ष्य भेदने में सक्षम