18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खालिस्तानी समर्थकों का प्रदर्शन, भारतीय वाणिज्य दूतावास की बढ़ाई गई सुरक्षा, कनाडा के मंत्री ने जताई चिंता

India Canada Row: खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर की हत्या का विरोध विश्व सिख संगठन भी जोर शोर से कर रहा है. विश्व सिख संगठन के प्रमुख तेजिंदर सिंह सिद्धू ने निज्जर के हत्यारों की पता लगाने की मांग की है. विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना है कि उनकी प्रदर्शन जारी रहेगा.

India Canada Row: भारत और कनाडा के रिश्तों में तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है. और यह तनाव फिलहाल कहीं से भी कम होती नजर नहीं आ रहा है.दोनों देश एक दूसरे के शीर्ष राजनयिकों को पहले ही निष्कासित कर चुके हैं. इस बीच कई खालिस्तान समर्थकों ने आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. सोमवार को कई खालिस्तानी समर्थकों ने निज्जर की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने खालिस्तानी झंडे लहराए और नारेबाजी की. भीड़ ने भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर भी प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दूतावास की तरफ आने वाले सड़कों पर पुलिस ने बैरिकेट्स लगा दिए हैं.

जारी है निज्जर की हत्या का विरोध
खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर की हत्या का विरोध विश्व सिख संगठन भी जोर शोर से कर रहा है. विश्व सिख संगठन के प्रमुख तेजिंदर सिंह सिद्धू ने निज्जर के हत्यारों की पता लगाने की मांग की है. विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना है कि उनकी प्रदर्शन जारी रहेगा. बता दें, बीते दिनों कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था. इसके बाद भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया, जो अब लगातार बढ़ता जा रहा है.  

भारत में अपने नागरिकों से सतर्क रहने का दिया निर्देश
इधर, कनाडा ने भारत में अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए उन्हें हाल की घटनाओं को देखते हुए सतर्क रहने और सावधानी बरतने को कहा है. भारत ने कनाडा में रह रहे अपने नागरिकों से कहा है कि निज्जर की हत्या को लेकर वहां नकारात्मक भावनाएं पनप रही है. ऐसे में लोग अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें. बता दें,  भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था.

कनाडा के पीएम ट्रूडो ने भारत पर लगाया था हत्या का आरोप
बता दें, ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय जासूसों की संभावित संलिप्तता के संबंध में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के अति गंभीर आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया था. हालांकि भारत ने इन आरोपों को बेतुका और दुर्भावना से प्रेरित करार दिया था. वही, कनाडा की ओर से एक भारतीय राजनयिक के निष्कासन के बाद कार्रवाई करते हुए कनाडाई राजनयिक को भी देश से निष्कासित कर दिया था.

कनाडा के रक्षा मंत्री ने भारत के कदम पर जताई चिंता
इधर, कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने कनाडाई लोगों के लिए वीजा सेवाओं के निलंबन समेत भारत की ओर से उठाए जा रहे कदमों पर अपनी चिंता जाहिर की है. इस बीच ब्लेयर ने भारत से एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या की जांच में पूरा सहयोग करने, सच्चाई को उजागर करने और इस मामले को उचित तरीके से हल करने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि हमें विश्वास है कि हमारे पास बहुत विश्वसनीय खुफिया जानकारी है जिससे हम बहुत चिंतित हैं और रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

 भाषा इनपुट से साभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें