विश्व के सबसे बड़े मंच पर भारत ने चालबाज चीन को पछाड़ा, अब अगले 4 साल तक बनी रहेगी कसक
India china news, ECOSOC, Women empowerment: लद्दाख में एलओसी पर जारी तनाव के बीच भारत ने विश्व के सबसे बड़े मंच पर चालबाज चीन को पटखनी दी है. भारत को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के आर्थिक और सामाजिक परिषद की एक संस्था यूनाइटेड नेशन के कमीशन ऑफ स्टेटस ऑफ वूमेन के सदस्य के रूप में चुना गया है
India china news, ECOSOC, Women empowerment: लद्दाख में एलओसी पर जारी तनाव के बीच भारत ने विश्व के सबसे बड़े मंच पर चालबाज चीन को पटखनी दी है. भारत को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के आर्थिक और सामाजिक परिषद की एक संस्था यूनाइटेड नेशन के कमीशन ऑफ स्टेटस ऑफ वूमेन के सदस्य के रूप में चुना गया है. यह आयोग महिलाओं की स्थिति पर काम करता है.
यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने यह जानकारी दी है. एएनआई के मुताबिक, भारत, अफगानिस्तान और चीन ने कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन के लिए चुनाव लड़ा था. इसमें भारत और अफगानिस्तान ने 54 सदस्यों के साथ मतदान में जीत हासिल की, जबकि चीन को करारी हार का सामना करना पड़ा है.
तिरुमूर्ति ने ट्वीट कर कहा कि भारत प्रतिष्ठित ईसीओएसओसी निकाय में सीट जीत गया है. भारत को कमीशन ऑफ स्टेटस ऑफ वूमेन का सदस्य चुना गया. यह हमारे लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता का एक महत्वपूर्ण समर्थन है. हम समर्थन के लिए सभी सदस्य देशों को धन्यवाद देते हैं.
India wins seat in prestigious #ECOSOC body!
India elected Member of Commission on Status of Women #CSW. It’s a ringing endorsement of our commitment to promote gender equality and women’s empowerment in all our endeavours.
We thank member states for their support. @MEAIndia pic.twitter.com/C7cKrMxzOV
— Amb T S Tirumurti (@ambtstirumurti) September 14, 2020
गौरतलब है कि इस साल प्रसिद्ध बीजिंग वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस की 25वीं सालगिरह मनाई जा रही है और इसी दौरान चीन को करारा झटका भी लगा है. भारत इस आयोग का अगले चार साल तक (2021 से 2025) सदस्य बना रहेगा. इसका मतलब ये की अगले चार साल तक चीन की कसक बनी रहेगी.
Posted By: Utpal kant