India China Tension: क्या चाहते हैं शी जिनपिंग? सैनिकों को वीडियो कॉल करके युद्ध की तैयारियों के बारे में पूछा

India China Tension : शी ने जवानों से "सीमा पर उनकी गश्त और प्रबंधन कार्य के बारे में" सवाल किया. साथ ही उन्होंने सैनिकों की सराहना की. जानें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पूर्वी लद्दाख के बारे में क्या कहा

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2023 6:48 PM
an image

India China Tension : भारत और चीन के बीच एलएसी में तनाव जारी है. इस बीच खबर आ रही है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तैनात सैनिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंस से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने उनकी युद्ध तैयारियों का जायजा लिया. खबरों की मानें तो शी ने यहां पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) मुख्यालय से शिनजियांग सैन्य कमान के तहत खंजराब में सीमा पर तैनात सैनिकों को संबोधित किया.

आपको बता दें कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव और पीएलए के प्रमुख भी हैं. आधिकारिक मीडिया ने इसका वीडियो जारी किया है जिसमें नजर आ रहा है कि शी ने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा है कि किस प्रकार “हाल के वर्षों में, क्षेत्र में लगातार बदलाव हो रहा है” और किस प्रकार इसने सेना को प्रभावित किया है.

गश्त और प्रबंधन कार्य के बारे में ली जानकारी

जो रिपोर्ट सामने आ रही है उसके अनुसार, सैनिकों में से एक ने जवाब दिया कि वे अब “24 घंटे” सीमा की निगरानी कर रहे हैं. शी ने उनकी स्थिति के साथ ही यह भी सवाल किया कि क्या उन्हें दुर्गम इलाके में ताजी सब्जियां मिल रही हैं. आधिकारिक मीडिया के अनुसार, शी ने जवानों से “सीमा पर उनकी गश्त और प्रबंधन कार्य के बारे में” सवाल किया. उन्होंने सैनिकों की सराहना करते हुए उन्हें अपने प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया.

Also Read: India-China Tension: अब चीन से जल युद्ध का संकट! जानें भारत की क्या है खास तैयारी

भारत-चीन के बीच तनाव

उल्लेखनीय है कि पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग झील क्षेत्र में पांच मई, 2020 को हिंसक झड़प के बाद भारत और चीन के बीच गतिरोध शुरू हो गया था. पूर्वी लद्दाख में सीमा गतिरोध के संबंध में दोनों पक्षों के बीच उच्चस्तरीय सैन्य वार्ता के 17 दौर हो चुके हैं, लेकिन बाकी मुद्दों के समाधान में कोई खास प्रगति नहीं हुई. भारत ने जोर दिया है कि चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति जरूरी है.

भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version