india nepal news : नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का साथ दिया है. साथ ही पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन पर निशाना भी साधा है पीएम ओली के इस स्टैंड से चीन और पाकिस्तान सकते में है. दरअसल, नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने संयुक्त राष्ट्र संघ के जनरल एसेंबली में भारत का साथ दिया है, जबकि पाकिस्तान को सभी देश के सामने लताड़ा.
बिजनेस वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार नेपाल के पीएम खडग प्रसाद ओली ने संयुक्त राष्ट्र संघ के जनरल एसेंबली में भाषण दिया. अपने भाषण में ओली ने आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत का समर्थन किया. इसके साथ ही पाकिस्तान को ओली ने लताड़ लगाई. ओली ने कहा कि कुछ देश आतंकवाद को शह देता है, जिसका नेपाल पूरजोर विरोध करता है.
पाकिस्तान पीएम का बायकॉट- वहीं भारत ने जनरल एसेंबली की बैठक में पाकिस्तान के पीएम का बायकॉट किया. यूएन में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टीएस गुरुमूर्ति ने जैसे ही पाक पीएम का भाषण शुरू हुआ, वैसे ही यूएन की बैठक से उठकर चले गए.
भारत ने शुरू किया था मेमो ट्रेन– बता दें कि सीमा विवाद के बीच भारत ने नेपाल को बड़ी सौगात दी है. दोनों देशों के बीच अब जल्द रेल सेवा शुरू हो रही है. भारत ने नेपाल को दो आधुनिक रेलगाड़ियां सौंपी हैं, जो दिसंबर के मध्य से बिहार के जयनगर और धनुषा जिले के कुर्था के बीच चलेंगी. कोंकण रेलवे ने जयनगर-कुर्था ब्रॉड गेज लाइन के लिए नेपाल रेलवे को दो आधुनिक डीजल-इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (डीईएमयू) ट्रेनें सौंपीं.
गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले ही नेपाल की संसद ने भारतीय क्षेत्र को अपना बताकर नया नक्शा जारी किया. नेपाल के उस कदम पर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है. मालूम हो नेपाल कुछ दिनों से चीन की भाषा बोल रहा है और उसी की राह में भी चल रहा है. नेपाल ने लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा को अपना बताकर नया नक्श जारी किया है, जबकि ये क्षेत्र भारत का अहम हिस्सा रहा है.
Posted by : Avinish kumar Mishra