12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने किया इजरायल पर गाजा के रॉकेट हमले का विरोध, फ्लिस्तीन का किया समर्थन

India Opposes Gaza Attack on Israel Supports Palestine in Israel Palestine conflict updateइजरायल और फ्लिस्तीन के बीच तनाव के सात दिन हो चुके हैं. इजरायल के हवाई जहाज गाजा पर बम बरसा रहे हैं वहीं दूसरी और गाजा के तरफ से ही इजरायल के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर रॉकेट दागे जा रहे हैं. इस बीच भारत ने मध्य पूर्व की स्थिति पर अपने बयान गाजा के इजरायल पर हमले का विरोध किया है. जबकि भारत से फ्लिस्तीन का समर्थन किया है.

इजरायल और फ्लिस्तीन के बीच तनाव के सात दिन हो चुके हैं. इजरायल के हवाई जहाज गाजा पर बम बरसा रहे हैं वहीं दूसरी और गाजा के तरफ से ही इजरायल के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर रॉकेट दागे जा रहे हैं. इस बीच भारत ने मध्य पूर्व की स्थिति पर अपने बयान गाजा के इजरायल पर हमले का विरोध किया है. जबकि भारत से फ्लिस्तीन का समर्थन किया है.

वहीं दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र भी दोनों देशों के बीत जारी संघर्ष को रोकने के लिए बयान जारी नहीं कर सका है क्योंकि जिस तरीके से चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने बयान दिया उसके बाद से अमेरिका भी दबाव में आ गया है कि वो इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में अपना पक्ष स्पष्ट कर दें.

संयुक्त राष्ट्र के स्थायी प्रतिनिधि द्वारा 16 मई को जारी किये गये भारतीय बयान के मुताबिक हमास पर इजरायल के हमले को भारत ने जवाबी कार्रवाई करार दिया है. गौरतलब है कि गाजा के हमले में भारतीय नागरिग सौम्या संतोष की मौत हो गई है. भारतीय बयान में कहा गया है कि हम हिंसा, उकसावे और विनाश के सभी कृत्यों की कड़ी निंदा करते हैं.

Also Read: Israel-Palestine Conflict: इजरायल फ्लिस्तीन संघर्ष की वजह क्या है, धर्म सत्ता या हमास, पढ़ें In Depth Story

भारत ने इजरायल और फ्लिस्तीन के अधिकारियों से सीधी बातचीत की है और अपने पारंपरिक लाइन पर कायम है. भारत ने अपना बयान सधे तरीके से दिया है क्योंकि भारत के इजरायल और अरब देशों से अच्छे संबंध हैं. भारत ने कहा तत्काल दोनों ही डी एस्केलेशन की वकालत की है. ताकि आगे किसी भी प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके.

भारत ने कहा है दोनों पक्षों से संयम दिखाने की अपील करते हुए कहा कि दोनों पक्ष किसी भी प्रकार से तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाई से दूर रहे. साथ ही पूर्वी येरुसलम और उसके आस-पास शांति बहाल करने की कोशिश करें. माना जा रहा है कि इजरायल के मित्र देशों ने इजरायल से शांति की अपील की है.

Also Read: इजरायल ने गाजा पर फिर बरसाए बम, विश्व समुदाय से शांति की अपील के बीच एक सप्ताह से जारी है संघर्ष

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें