13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PAK राजदूत ने चाणक्य पर जमाया हक, तक्षशिला को बताया प्राचीन पाकिस्तान का हिस्सा, हुए ट्रोल

Pak Diplomat Trolls Qamar Abbas Khokhar Tweet पाकिस्तान के वियतनाम में राजदूत कमर अब्बास खोखर ने PAK के पीएम इमरान खान के नक्शे कदम पर चलते हुए सोशल मीडिया पर अपनी खूब फजीहत करायी है. दरअसल, अब्बास खोखर इतिहास से जुड़ी अपनी जानकारी को साझा करते हुए दुनिया के प्राचीन विश्वविद्यालयों में से एक तक्षशिला को प्राचीन पाकिस्तान का हिस्सा बता गये.

Pak Diplomat Trolls Qamar Abbas Khokhar Tweet पाकिस्तान के वियतनाम में राजदूत कमर अब्बास खोखर ने PAK के पीएम इमरान खान के नक्शे कदम पर चलते हुए सोशल मीडिया पर अपनी खूब फजीहत करायी है. दरअसल, अब्बास खोखर इतिहास से जुड़ी अपनी जानकारी को साझा करते हुए दुनिया के प्राचीन विश्वविद्यालयों में से एक तक्षशिला को प्राचीन पाकिस्तान का हिस्सा बता गये.

इतना ही नहीं, उन्होंने अर्थशास्त्र के लेखक चाणक्य और महान भाषाविद् पाणिनि को भी पाकिस्तान की संतान बता डाला. जिसको लेकर ट्विटर पर उनकी फजीहत का सिलसिला शुरू हो गया. इन सबके बीच मिल रही जानकारी के मुताबिक, अब्बास ने ट्वीट करने के लिए जिस अकाउंट से इस्तेमाल किया है, वो वेरिफाइड नहीं है. लेकिन, सोशल मीडिया पर अपने इस ट्वीट को लेकर वे ट्रोल किये जा रहे है.

खोखर ने अपने ट्वीट में लिखा है, तक्षशिला विश्वविद्यालय का एरियल व्यू फिर से बनाया गया है. तक्षशिला 2700 साल पहले प्राचीन पाकिस्तान में आज के इस्लामाबाद के नजदीक स्थित थी. 16 देशों से 64 अलग-अलग विषयों की पढ़ाई करने 10,500 से ज्यादा छात्र यहां आते थे. यहीं पाणिनि जैसे विद्वानों ने भी पढ़ाई की थी.

इसके साथ ही खोखर ने दो वीडियो भी पोस्ट किए है. जिनमें ऐसे ही तमाम फर्जी दावे किए गए थे. गौर हो कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी कई बार इतिहास से जुड़ी गलत तथ्यों को साझा करने को लेकर अपनी फजीहत करा चुके हैं.

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें