23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘भारत के साथ युद्ध के लिए तैयार है पाकिस्तान’, असीम मुनीर की गीदड़ भभकी

India-Pakistan Relation : नियंत्रण रेखा (एलओसी) पहुंचे जनरल मुनीर ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उच्च मनोबल और पेशेवर क्षमता का परिचय देते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए पाकिस्तानी सैनिकों और अधिकारियों की तारीफ की.

पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को गीदड़ भभकी दी है. दरअसल, पाकिस्तान के नवनियुक्त सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने भारत को लेकर ऐसा बयान दिया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने कहा है कि यदि उनके देश पर हमला किया जाता है तो, पाकिस्तानी सशस्त्र बल ‘‘न सिर्फ अपनी मातृभूमि के एक-एक इंच की रक्षा करेंगे, बल्कि दुश्मन देश को मुंहतोड़ जवाब भी देने का काम करेंगे.

यहां चर्चा कर दें कि पाकिस्तान के नवनियुक्त सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने पाकिस्तान सेना के प्रमुख का पद संभालने के बाद शनिवार को पहली बार नियंत्रण रेखा (एलओसी) का दौरा किया और उक्त बातें कही. एलओसी पहुंचे मुनीर ने इस दौरान रखचिकरी सेक्टर में तैनात पाकिस्तानी सैनिकों से मुलाकात की.

गैर-जिम्मेदाराना बयान

सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कहा कि हाल में गिलगित बाल्टिस्तान और जम्मू-कश्मीर पर भारतीय नेतृत्व के अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना बयान सुनने को मिले हैं. मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यदि हम पर हमला किया जाता है तो पाकिस्तान के सशस्त्र बल अपनी मातृभूमि के एक-एक इंच की रक्षा करने का काम करेगी. साथ ही वह दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार हैं.

मुनीर ने कमर जावेद बाजवा की जगह ली

गौर हो कि जनरल मुनीर ने 24 नवंबर को जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह ली थी. बाजवा की बात करें तो वो पाकिस्तान सेना प्रमुख के रूप में दो बार तीन-तीन साल का कार्यकाल संभालने के बाद सेवानिवृत्त हुए थे. सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे जनरल मुनीर को नियंत्रण रेखा के पास के ताजा हालात और पाकिस्तान सेना की अभियानगत तैयारियों से अवगत कराया गया.

Also Read: अलबर्ट एक्का ने पाकिस्तान में घुसकर बंकर किये थे नष्ट, दुश्मनों को मार गिराया था, पूरा देश कर रहा है नमन

यहां पहुंचे जनरल मुनीर ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उच्च मनोबल और पेशेवर क्षमता का परिचय देते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए पाकिस्तानी सैनिकों और अधिकारियों की तारीफ की.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें