India-US Relations: UP के लाल ने किया कमाल, इंडो-यूएस स्पेस मिशन के प्राइम एस्ट्रोनॉट, जानें कौन हैं शुभांशु शुक्ला…
UP निवासी शुभांशु शुक्ला ने भारत तो भारत अमेरिका में भी अपना परचम लहराया है. इंडो-यूएस स्पेस मिशन के लिए शुभांशु शुक्ला को प्रमुख अंतरिक्ष यात्री चुना गया है.
India-US Relations: लखनऊ के लाल शुभांशु शुक्ला ने कमाल कर दिखाया है. भारत तो भारत उन्होंने अमेरिका में भी अपना परचम लहराया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के त्रिवेणीगंज निवासी शुभांशु शुक्ला को इंडो-यूएस-स्पेस मिशन के लिए भारत की तरफ से अपना मुख्य अंतरिक्ष यात्री चुना गया है. अब सुधांशु शुक्ला भारत की तरफ से नासा के इस मिशन के लिए मुख्य अंतरिक्ष यात्री होंगे. इसरो ने शुक्रवार को अपने एक बयान में कहा है कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA, भारत के विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष स्टेशन भेजेगा. यह उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश के लिए गर्व की बात है.
प्राइमरी मिशन पायलट होंगे शुभांशु शुक्ला
ISRO ने बताया है कि इस मिशन के लिए चार गगनयात्रियों का पहला चयन किया गया था. फिर उस चार गगनयात्रियों में से शुभांशु शुक्ला को प्रमुख यात्री के रूप में चुना गया है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA भारत के विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष स्टेशन भेजेगा. इसरो के मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र (HSFC) ने अपने Axiom-4 मिशन के लिए अमेरिका स्थित Axiom-स्पेस के साथ अंतरिक्ष उड़ान का समझौता किया है. इसमें दो भारतीय मुख्य रूप से बैकअप मिशन पायलट होंगे. इसरो के अनुसार ग्रुप कैप्टन शुक्ला प्राइमरी मिशन पायलट होंगे, जबकि भारतीय वायुसेना के एक अन्य अधिकारी ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर बैकअप मिशन पायलट होंगे.
यह भी पढ़ें दीपिका कुमारी तीरंदाजी क्वार्टर फाइनल में हारी; मनु भाकर निशानेबाजी में चौथे स्थान पर
यह भी जानें
शुभांशु शुक्ला का जन्म UP की राजधानी लखनऊ के त्रिवेणीगंज में हुआ है. 10 अक्टूबर 1985 को जन्मे शुभांशु शुक्ला भारतीय वायु सेवा में लगभग 18 साल से अपना योगदान दे रहे हैं. 38 वर्षीय शुक्ला के पास 2000 घंटे से भी अधिक उड़ान का अनुभव है. शुभांशु शुक्ला एनडीए के पूर्व छात्र भी रहे हैं. फिर 17 जून 2006 को शुक्ला वायुसेना के लड़ाकू स्ट्रीम्ड में शामिल हुए और सुखोई-30 एमकेआई, मिग-21, मिग-29, जगुआर, हॉक, डोर्नियर और एन-32 सहित कई तरह के विमान उड़ाए. शुभांशु शुक्ला अब अंतरिक्ष में जाने वाले पांचवें भारतीय बने हैं.
यह भी देखें