लोकतंत्र, मजबूत विश्व अर्थव्यवस्था और चीन को पछाड़ने के लिए भारत-अमेरिका संबंध महत्वपूर्ण

अमेरिका के एक शीर्ष सांसद चक शूमर (Chuck Schumer) ने भारत को दुनिया की “अग्रणी शक्तियों” में से एक बताते हुए कहा कि- चीन की तानाशाही का जवाब देने के लिए भारत-अमेरिका के करीबी संबंध महत्वपूर्ण हैं. शूमर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

By Agency | February 21, 2023 1:11 PM
an image

Chuck Schumer: अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने कहा है कि- भारत-अमेरिका के बीच मजबूत संबंध लोकतंत्र, प्रौद्योगिकी में प्रगति और मजबूत विश्व अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि चीन को पछाड़ने के लिए करीबी द्विपक्षीय संबंध काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे.

भारत दुनिया की अग्रणी शक्तियों में से एक

सांसद चक शूमर (Chuck Schumer) ने भारत को दुनिया की “अग्रणी शक्तियों” में से एक बताते हुए कहा कि- चीन की तानाशाही का जवाब देने के लिए भारत-अमेरिका के करीबी संबंध महत्वपूर्ण हैं. सीनेट में बहुमत के नेता शूमर भारत आए सांसदों के एक उच्चाधिकार प्राप्त संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं. शूमर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

निरंतर व द्विदलीय समर्थन की सराहना

सांसद चक शूमर के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए अमेरिकी संसद के निरंतर व द्विदलीय समर्थन की सराहना की. नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ घंटे भर चली बैठक के बाद जारी एक बयान में शूमर ने कहा- हमें एशिया और दुनिया भर में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के मकसद से हमारे साथ काम करने के लिए दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत जैसे देशों की जरूरत है.

Exit mobile version