कनाडा पुलिस का बड़ा आरोप, लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर काम कर रहे हैं भारतीय एजेंट

Lawrence Bishnoi: RCMP की सहायक आयुक्त ब्रिगिट गौबिन ने कहा कि संगठित अपराध समूहों का इस्तेमाल हो रहा है, खासकर बिश्नोई गैंग, जो भारत के एजेंटों के साथ जुड़ा हुआ है.

By Aman Kumar Pandey | October 15, 2024 9:10 AM

Lawrence Bishnoi: कनाडा की पुलिस ने भारतीय अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया है. भारत द्वारा अपने राजनयिकों को वापस बुलाने के कुछ ही समय बाद, रॉयल कनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने आरोप लगाया कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा में आतंक फैलाने के लिए बिश्नोई गैंग के साथ काम कर रहे हैं.

RCMP की सहायक आयुक्त ब्रिगिट गौबिन ने कहा कि संगठित अपराध समूहों का इस्तेमाल हो रहा है, खासकर बिश्नोई गैंग, जो भारत के एजेंटों के साथ जुड़ा हुआ है. भारत ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है और चेतावनी दी है कि उसके पास भी जवाबी कदम उठाने का अधिकार है. इससे पहले, वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में सिख अलगाववादी की हत्या का जिक्र था, जिसमें भारत सरकार पर लॉरेंस बिश्नोई का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए गए थे. इंडियन एक्सप्रेस ने इस संबंध में एक खबर प्रकाशित की है, जिसके मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया था कि कनाडा में भारतीय राजनयिक संदिग्ध सिख अलगाववादियों की जानकारी इकट्ठा कर उसे RAW को भेजते हैं, जिससे बिश्नोई गैंग के निशानों की पहचान की जा सके.

इसे भी पढ़ें: Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में लागू हुआ ग्रैप का नियम, इन कामों पर रहेगी रोक

कनाडा की पुलिस ने भारत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. RCMP के आयुक्त माइक डुहीम ने कहा कि इस हफ्ते फेडरल पुलिस के उपायुक्त मार्क फ्लिन ने कनाडा में आपराधिक गतिविधियों में भारत सरकार के एजेंटों की संलिप्तता से जुड़े सबूतों पर चर्चा करने के लिए भारतीय अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन ये प्रयास असफल रहे. इसके बाद उपायुक्त फ्लिन ने कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार नैथेली ड्रोइन और विदेश मामलों के उपमंत्री डेविड मॉरिसन के साथ भारतीय अधिकारियों से मुलाकात की.

RCMP की सहायक आयुक्त ब्रिगिट गौबिन ने बताया कि सितंबर 2023 से अब तक कम से कम 13 लोगों को जान से मारने की धमकी मिली है, और 8 लोग हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए हैं. इसके अलावा, 22 लोगों को जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से कुछ का संबंध भारत सरकार से बताया जा रहा है. गौबिन ने भारतीय राजनयिकों पर आरोप लगाया कि जांच के दौरान यह सामने आया है कि कनाडा में भारतीय राजनयिक और अन्य कॉन्सुलर अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग कर गुप्त गतिविधियों में शामिल रहे हैं, जिनमें भारत सरकार के लिए जानकारी जुटाने का काम भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: 12 से 16 अक्टूबर तक लॉकडाउन, शादी पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद 

Next Article

Exit mobile version