Loading election data...

कांगो: संयुक्त राष्ट्र के दफ्तर और अस्पताल में हमला, भारतीय सेना ने लूट के प्रयास को किया विफल

कांगो (MONUSCO) में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में कुछ नागरिक सशस्त्र समूहों ने संयुक्त राष्ट्र की संपत्ति को बड़े पैमाने पर लूटने का प्रयास किया. हालांकि इस प्रयास को भारतीय सेना ने विफल कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2022 9:39 PM

भारतीय सेना ने आज अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (Democratic Republic of Congo) में कुछ असैन्य सशस्त्र समूहों द्वारा भारतीय सेना के संचालन अड्डों और स्तर III अस्पताल को लूटने के प्रयासों पर कड़ी कार्रवाई की है. साथ ही लूटने के प्रयास को भी विफल कर दिया. सेना के अधिकारी ने स्थिति पर कहा कि वहां तैनात भारतीय सैनिकों ने अपनी कार्रवाई में संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के नियमों का पूरी तरह पालन किया है.

संयुक्त राष्ट्र के कुछ कार्यालय परिसरों में तोड़फोड़ की सूचना: सेना के अधिकारी ने यह भी कहा कि भारतीय सैनिकों ने अपनी तैनाती के स्थानों पर संयुक्त राष्ट्र कर्मियों और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की है. बता दें, ऐसी खबरें हैं कि संयुक्त राष्ट्र के कुछ कार्यालय परिसरों में तोड़फोड़ की गई है. सेना के अधिकारी ने यह भी कहा कि पूरी स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

लूट के प्रयास को भारतीय सेना के निया विफल: दरअसल, कांगो (MONUSCO) में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में कुछ नागरिक सशस्त्र समूहों ने संयुक्त राष्ट्र की संपत्ति को बड़े पैमाने पर लूटने का प्रयास किया. हालांकि इस प्रयास को भारतीय सेना ने विफल कर दिया.

पहले भी भारीतीय सेना ने दिया था मुंहतोड़ जवाब: गौरतलब है कि इससे पहले 22 मई को अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में विद्रोहियों ने यूएन (United Nation) की शांति सेना के भारतीय जवानों पर हमला कर दिया था. विद्रोहियों ने सेना पर गोलीबारी की साथ ही संयुक्त राष्ट्र और कांगो आर्मी के ठिकानों अपना कब्जा जमाने की कोशिश की. बता दें, इसके भारतीय सेना भी शामिल थी, जिसने हमले के वक्त न सिर्फ स्थिति को संभाला बल्कि विद्रोहियों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए खदेड़ भी दिया. गौरतलब है कि कांगों में विभिन्न देशों की शांति सेना तैनात है. उसमें भारतीय सेना भी शामिल हैं.

Also Read: Rishi Sunak: ब्रिटेन के लिए चीन ‘सबसे बड़ा खतरा’, भारत को भी बनाया निशाना

Next Article

Exit mobile version