13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में भारतीय नागरिक गिरफ्तार, मारिजुआना की तस्करी का लगा है आरोप

कनाडा और अमेरिका के बीच वाणिज्यिक ट्रक चलाने वाले 21 वर्षीय भारतीय नागरिक को 2,500,000 डॉलर की कीमत की मारिजुआना की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

कनाडा और अमेरिका के बीच वाणिज्यिक ट्रक चलाने वाले 21 वर्षीय भारतीय नागरिक को 2,500,000 डॉलर की कीमत की मारिजुआना की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अमेरिका के एक वकील ने बताया कि अगर अर्शदीप सिंह दोषी पाया गया उसे न्यूनतम पांच साल की जेल या अधिकतम 40 साल की जेल की सजा हो सकती है और उस पर 5,000,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

सहायक अमेरिकी अटॉर्नी माइकल एडलर ने बताया कि पांच जून को मिली शिकायत के अनुसार एक वाणिज्यिक ट्रक ने कॉफी बनाने वाली मशीनें लेकर अमेरिका में घुसने की कोशिश की. न्याय विभाग ने बताया कि माल की जांच के दौरान कुछ गड़बड़ी पाई गई. इसके बाद ट्रक से सामान उतारकर उसकी जांच की गई. उन्होंने पाया कि इसमें सात पेटियां बाकी के सामान से अलग हैं.

विभाग ने बताया कि जांच में 1,608 बंडल पाए गए जो संभवत: मारिजुआना के हैं और जिनकी अनुमानित कीमत 2,500,000 डॉलर है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें