इंडियन एंबेसी ने जारी की एडवाइजरी, कहा – किसी भी तरीके से तुरंत कीव छोड़ दें भारतीय छात्र और नागरिक
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को छात्रों सहित सभी भारतीयों को उपलब्ध ट्रेन या किसी अन्य माध्यम से आज तत्काल कीव छोड़ने का सुझाव दिया है.
नई दिल्ली : रूस ने यूक्रेन पर अपने हमले तेज कर दिए हैं. उसके सैनिक तेजी के साथ राजधानी कीव की ओर आगे बढ़ रहे हैं. इस बीच यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिक समेत सभी छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है. भारतीय दूतावास की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि भारत के छात्र और नागरिक जिस किसी भी तरीके से तत्काल कीव छोड़ दें. दूतावास ने सोशल मीडिया के जरिए भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
ट्रेन या दूसरे माध्यम से कीव छोड़ दें भारतीय नागरिक : दूतावास
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को छात्रों सहित सभी भारतीयों को उपलब्ध ट्रेन या किसी अन्य माध्यम से आज तत्काल कीव छोड़ने का सुझाव दिया है. दूतावास ने ट्वीट किया, ‘कीव में भारतीयों के लिए परामर्श… छात्रों सहित सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे आज तत्काल कीव छोड़ दें. उपलब्ध ट्रेन या किसी अन्य उपलब्ध माध्यम के जरिये.’
रोमानिया-हंगरी के जरिए छात्रों को निकाल रहा भारत
बताते चलें कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद युद्धग्रस्त यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण भारत वहां फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया से लगी उसकी (यू्क्रेन की) सीमा चौकियों के जरिए वहां से बाहर निकाल रहा है. सोमवार को यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने छात्रों को राजधानी कीव में रेलवे स्टेशन पहुंचने की सलाह दी थी, ताकि वे युद्धग्रस्त देश के पश्चिमी हिस्सों तक आगे की यात्रा कर सकें.
कीव में हटाया गया वीकेंड कर्फ्यू
कीव स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि यूक्रेन की राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू हटा लिया गया है और भारतीय छात्र शहर से बाहर निकलने के लिए रेलवे स्टेशन जा सकते हैं. दूतावास ने ट्वीट किया, ‘कीव में वीकेंछ कर्फ्यू हटा लिया गया है. सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे पश्चिमी भागों तक जाने के लिए रेलवे स्टेशन जाएं. यूक्रेन रेलवे लोगों की निकासी के लिए विशेष ट्रेन चला रहा है.’
Also Read: रूस के खिलाफ अमेरिका की बड़ी कार्रवाई, जासूसी के आरोप में यूएन रूसी मिशन के 12 राजनयिक निष्कासित किए गए
हर हाल में अपने नागरिकों को स्वदेश लाएगा भारत
वहीं, विदेश मंत्रालय ने पहले ही कहा था कि यूक्रेन में जमीनी हालात बहुत मुश्किल और जटिल होने के बावजूद वह युद्धग्रस्त देश से अपने हर नागरिक को स्वदेश वापस लाएगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘भारत, यूक्रेन से अपने हर नागरिक को वापस लेकर आएगा. ऐसे में (वहां पर फंसे भारतीय) घबराये नहीं, विदेश मंत्रालय की टीम से सम्पर्क करें तथा सीधे सीमा पर नहीं आएं.’
Also Read: रूसी हमले के बाद दुनिया भर के बाजारों में मचा है हाहाकार, ऐसे में LIC का IPO कितना होगा फायदेमंद?
पीएम मोदी ने 5 मंत्रियों को बनाया विशेष दूत
उधर, यूक्रेन से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए सरकार सभी पक्षों के संपर्क में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच देशों से अभियान के समन्वय एवं देखरेख के लिए चार वरिष्ठ मंत्रियों को दायित्व सौंपा हैं. इसमें केंद्रीय मंत्री वीके सिंह पोलैंड में, किरेन रिजिजू स्लोवाकिया में, हरदीप पुरी हंगरी में जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया और माल्डोवा में समन्वय करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यूक्रेन में सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरा सरकारी तंत्र 24 घंटे काम कर रहा है.