19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian in US : अमेरिका से निकाला जा रहा है भारतीयों को? डोनाल्ड ट्रंप हुए एक्टिव

Indian in US : अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को वापस उनके देश भेजा जा रहा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने इमिग्रेशन एजेंडे को पूरा करने के लिए एक्टिव हो चुके हैं.

Indian in US : अमेरिका ने प्रवासियों पर सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है. एक मिलिट्री प्लेन से प्रवासियों को भारत भेजा जा रहा है. इस संबंध में रॉयटर्स की रिपोर्ट प्रकाशित की है. अमेरिका के एक ऑफिसर ने इस संबंध में जानकारी दी. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने इमिग्रेशन एजेंडे को पूरा करने में जुटे हैं. इसमें वे सेना की मदद ले रहे हैं.

सी-17 विमान प्रवासियों को लेकर भारत के लिए उड़ा

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी-मैक्सिको सीमा पर अतिरिक्त सैनिक भेज रहे हैं. प्रवासियों को देश से बाहर करने के लिए मिलिट्री एयरक्राफ्ट्स का यूज किया जा रहा है. उन्हें ठहराने के लिए सैन्य अड्डे खोला जा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया कि नाम का खुलासा नहीं करने को ऑफिसर ने कहा है. उसने बताया है कि सी-17 विमान प्रवासियों को लेकर भारत के लिए उड़ान भर चुका है.

डोनाल्ड ट्रंप ने किया था वादा

चुनाव के प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़े निर्वासन को अंजाम देने का वादा लोगों से किया था. अमेरिकी इमिग्रेशन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) ने निर्वासन के लिए 1.5 मिलियन लोगों का नाम दिया है. इसमें से करीब 18,000 अनडॉक्यूमेंटेड भारतीय नागरिकों की शुरुआती सूची तैयार की गई. अमेरिकी अधिकारियों द्वारा पकड़े गए 5,000 से ज्यादा अप्रवासियों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए पेंटागन ने एल पासो, टेक्सास और सैन डिएगो, कैलिफ़ोर्निया में इन्हें देश से बाहर करने के लिए फ्लाइट्स भी देना शुरू कर दिया है.

कितने भारतीय रहते हैं अमेरिका में?

प्यू रिसर्च सेंटर के आंकड़ों के अनुसार, भारत से लगभग 725,000 अवैध अप्रवासी अमेरिका में रहते हैं. इससे यह मैक्सिको और अल साल्वाडोर के बाद अनधिकृत अप्रवासियों की तीसरी सबसे बड़ी आबादी बन गया है. पिछले महीने, जब अमेरिका से निर्वासन योजनाओं के बारे में पूछा गया तो नई दिल्ली ने कहा कि भारत हमेशा से अवैध भारतीयों की वैध वापसी के लिए खुला रहा है.

ये भी पढ़ें : Donald Trump Speech: ट्रंप के ज्यादा बोलने से व्हाइट हाउस के कर्मचारी परेशान, कर्मचारियों ने उठाई मांग 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि भारत इस बात की पुष्टि कर रहा है कि अमेरिका से किन लोगों को भारत भेजा जा सकता है. ऐसे लोगों की संख्या अभी निर्धारित नहीं की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें