Loading election data...

अमेरिका : भारतीय मूल के सीईओ का दावा, Corona को रोकने के लिए Lock Down सबसे बेहतर उपाय

स्वास्थ्य संबंधी स्टार्टअप Kinsa Health भारतीय मूल के सीईओ एवं संस्थापक इंद्र सिंह का कहना है कि वैश्विक महामारी Covid-19 के प्रकोप से निपटने के लिए सामाजिक दूरी बनाना एक बड़ा उपाय साबित हो सकता है.

By AvinishKumar Mishra | March 31, 2020 12:56 PM
an image

वाशिंगटन : स्वास्थ्य संबंधी स्टार्टअप किनसा हेल्थ के भारतीय मूल के सीईओ एवं संस्थापक इंद्र सिंह का कहना है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप से निपटने के लिए सामाजिक दूरी बनाना एक बड़ा उपाय साबित हो सकता है. कोरेाना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने के डर के कारण 25 करोड़ से अधिक अमेरिकी घर के अंदर ही रह रहे है. वायरस से देश में अभी तक 1,60,000 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

इंद्र सिंह ने कहा कि अमेरिका के रियल टाइम संबंधी आकंड़ों के अनुसार सामाजिक दूरी बनाने से शरीर का तापमान कम रखने में मदद मिली है. कोविड-19 के मरीजों में उच्च तापमान एक बड़ा लक्षण है. सिंह ने यूएसए टूडे को दिए एक साक्षात्कार में कहा, स्कूल और उद्योग बंद कर आप संक्रमण को फैलने से रोक रहे हैं.

उनकी एक रिपोर्ट के अनुसार कैलिफोर्निया के सैंटा क्लैरा काउंटी में फ्लू संबंधी मामलों में, 17 मार्च से घर के अंदर रहने के आदेश के बाद से 60 प्रतिशत की गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि ठीक इसी समय फ्लोरिडा के मियामी-डेड काउंटी में फ्लू संबंधी बीमारियां लगातार बढ़ रही हैं.

उत्तरी कैलिफोर्निया में राष्ट्र और स्थानीय सरकारों ने दक्षिण फ्लोरिडा की तुलना में बहुत पहले ही कड़े कदम उठा लिए थे. जन्स होपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में 175 देशों और क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 7,82,365 मामले हैं, जिनमें से सबसे अधिक 1,61,807 मामले अमेरिका में हैं.

कई देश लॉकडाउन– कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई देश लॉकडाउन का फॉर्मूला अपनाया है. चीन ने इसी फॉमूले से कई जगहों पर कोरोना पर लगाम लगाने में सफल रहा है. भारत में भी कोरोनावायरस के खतरे को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है.

भारत में अब तक 32 मौत- कोरोना वायरस से भारत में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस बीमरी से 1251 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

Exit mobile version