20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनाडा में गोली मारकर भारतीय मूल के शख्स की हत्या, हमलावर की तलाश में CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

कनाडा में भारतीय मूल के एक सिख युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इसके अलावा पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर भी गोली चलाने वाले शख्स की पहचान करने में जुटी है.

कनाडा में भारतीय युवक की हत्या कर दी गई है. घटना कनाडा के अल्बर्टा प्रांत की है, जहां भारतीय मूल के एक 24 वर्षीय सिख युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक का नाम सनराज सिंह था. किसी अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. गौरतलब है कि कनाडा में इस तरह की यह दूसरी बार हत्या है. इससे पहले भी एक भारतीय मूल के शख्स की हत्या कर दी गई थी.

आपातकालीन चिकित्सा सेवा दल के पहुंचने से पहले हुई मौत: हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि तीन दिसंबर की रात एडमोंटन इलाके में गोली चलने की सूचना मिलने के बाद जांच के लिए घटनास्थल पर जब पुलिस पहुंची को सनराज सिंह घायल अवस्था में एक वाहन पर बैठे थे. लेकिन आपातकालीन चिकित्सा सेवा दल के पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस: घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इसके लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस के मुताबिक घटना वाली जगह से एक वाहन संदिग्ध स्थिति में जाता दिखा था और पहचान के लिए जांच अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है. इसके अलावा पुलिस आसपास के लोगों से भी उस संदिग्ध शख्स के बारे में पूछताछ कर जानकारी इकट्ठा करने में लगी है.

पहले भी हो चुकी है भारतीय मूल के लोगों की हत्या: गौरतलब है कि भारतीय मूल के शख्स की हत्या का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले ओंटारियो प्रांत में तीन दिसंबर को भी एक सिख महिला पवनप्रीत कौर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं नवंबर महीने में महकप्रीत सेठी की भी ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में उच्च विद्यालय की पार्किंग में चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
भाषा इनपुट के साथ

Also Read: जम्मू-कश्मीर में 20 पूर्व मंत्रियों और विधायकों की घटाई गई सुरक्षा, प्रशासन ने बताया यह कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें