लंदन : ब्रिटेन की नवनिर्चाचित प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री नियुक्त करने का फैसला किया है. इसके साथ ही, उन्होंने अपनी कैबिनेट के टॉप पदों पर नियुक्ति का ऐलान किया है. कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के चुनाव में शुरुआत में ट्रस के खिलाफ खड़ी हुई ब्रेवरमैन ने मुकाबले से बाहर होने के बाद पूर्व वित्त मंत्री एवं भारतीय मूल के ऋषि सुनक के बजाय ट्रस को अपना समर्थन दिया था.
गोवा और तमिल विरासत से संबंध रखने वाली 42 वर्षीय सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री के पद के रूप में उसका इनाम मिला है. वह प्रीति पटेल की जगह लेंगी, जिन्होंने सोमवार को निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. इसके अलावा ट्रस की शीर्ष टीम में थेरेसी कॉफे को उप प्रधानमंत्री और क्वासी क्वार्टेंग को वित्त मंत्री बनाया गया है. जेम्स क्लेवेरली को विदेश मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. वेंडी मॉर्टन को ट्रेजरी की संसदीय मंत्री नियुक्त किया गया है और वह टोरी दल की पहली मुख्य सचेतक बन गई हैं.
ब्रिटेन की नवनियुक्त गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन दो बच्चों की मां हैं. वह तमिल उमा और गोवा मूल के क्रिस्टी फर्नांडीस की बेटी हैं. उनकी मां मॉरीशस से ब्रिटेन आई थीं, जबकि उनके पिता 1960 के दशक में केन्या से यहां आए थे. बीबीसी की खबर के अनुसार, ब्रेवरमैन को कुछ शरणार्थियों को रवांडा भेजने की सरकार की योजना जैसी उन परियोजनाओं की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिन्हें कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.
Also Read: UK PM: लिज ट्रस ब्रिटेन की नई पीएम नियुक्त, ब्रिटिश उच्चायुक्त बोले- भारत संग मजबूत होगी रणनीतिक साझेदारी
भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन ने कहा कि वह ‘ब्रेक्जिट’ के अवसरों को भुनाना, देश में लंबित मुद्दों को सुलझाना और करों में कटौती करना चाहती हैं. प्रधानमंत्री पद के चुनाव के शुरुआती चरण में उम्मीदवार रहीं ब्रेवरमैन ने जुलाई में अपनी प्रचार मुहिम के वीडियो में अपने माता-पिता के बारे में कहा था, ‘वे ब्रिटेन से प्यार करते थे. इसने उन्हें आशा दी. इससे उन्हें सुरक्षा मिली. इस देश ने उन्हें मौका दिया है.