Loading election data...

कोरोना काल में भारत का अहम योगदान, कर रहा है कोविड संबंधी दवाओं की पूर्ति : भारतीय राजदूत

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि भारत वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में भरोसेमंद साझेदार रहा है

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2020 9:38 AM

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि भारत वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में भरोसेमंद साझेदार रहा है और उसने अमेरिका सहित सौ से अधिक देशों को कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी दवाइयां और चिकित्सकीय साजोसामान मुहैया कराए हैं. अमेरिका भारत व्यवसाय परिषद (यूएसआईबीसी) द्वारा आयोजित वार्षिक ‘भारत विचार शिखर सम्मेलन’ को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए संधू ने बुधवार को कहा कि प्रत्येक संकट अपने आप को नए अवसर के साथ पेश करता है.

उन्होंने कहा कि महामारी ने दुनिया को लचीले और विश्वसनीय साझेदारों की जरूरत का एहसास करा दिया है, जो अनिश्चितताओं और आघात का सामना कर सकें. संधू ने कहा,‘‘ भारत वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में भरोसेमंद साझेदार रहा है. जरूरत पड़ने पर हम आगे आए और अमेरिका सहित सौ से अधिक देशों को कोविड संबंधी दवाओं तथा चिकित्सकीय साजो सामान की आपूर्ति की. ”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अहम संबोधन के ठीक बाद संधू ने सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच स्वास्थ्य, टीका विकास, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष जैसे क्षेत्रों में विस्तारित सहयोग रहे हैं. उन्होंने कहा,‘‘ हम एक दूसरे के सर्वश्रेष्ठ अभ्यास से सीख रहे हैं. मेरा दृढ़ता से मानना है कि प्रौद्योगिकी कोविड के दौरान और कोविड से उबरने के बाद की दुनिया में एक अहम भूमिका निभाएगी.

यह पहले ही काम, शिक्षा, व्यवसाय, स्वास्थ्य देखभाल और यहां तक कि कूटनीति में भी नवोन्मेषी समाधान प्रदान कर रहा है. विचारों और सूचनाओं का मुक्त तथा खुला आदान-प्रदान, हमारी साझेदारी की सबसे बड़ी ताकत है. ” संधू ने कहा कि भारत ने निवेश को आकर्षित करने के लिए ढांचागत सुधार की श्रृंखला शुरू की है और भारत में व्यापार में सुगमता में सुधार किया है.

उन्होंने कहा कि हाल ही में गूगल, फेसबुक सहित अमेरिकी कंपनियों द्वारा घोषित किए गए निवेश, विदेशी निवेशकों के अर्थव्यवस्था में आत्मविश्वास को दर्शाते हैं.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version