America Shootout: अमेरिका में बीते रात गोलीबारी की घटना घटी है. यह घटना मिशीगन स्टेट विश्वविद्यालय में घटी. बीती रात एक बंदूकधारी अंदर घुस गया और अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि, 5 बुरी तरह से घायल हो गए. इन सभी को गोली मारने के बाद अपराधी ने भी खुद को ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली. हमलवार के मारे जाने की सूचना पुलिस ने दी.
अमेरिका के मिशीगन स्टेट विश्वविद्यालय में कल रात को एक बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि, पांच अन्य घायल हो गये. हमलावर ने बाद में खुद को भी गोली मार ली. पुलिस ने आज तड़के हमलावर के खुद को गोली मारने की खबर दी. उससे करीब चार घंटे पहले उसने अकादमिक भवन बर्के हॉल में और समीप के एमएसयू यूनियन में गोलीबारी की थी. कैंपस पुलिस विभाग के अंतरिम उपप्रमुख क्रिस रोजमैन ने कहा- आज की रात हमारे लिए वाकई बुरी रही. विश्वविद्यालय में सैकड़ों अधिकारियों ने संदिग्ध की तलाश की थी.
पुलिस के अनुसार संदिग्ध छोटे कद का अश्वेत था और उसने लाल रंग के जूते, जैकेट और टोपी पहन रखी थी. रोजमैन ने बताया कि फिलहाल हमलावर की मंशा का पता नहीं चल पाया है और यह भी पता नहीं चला है कि उसका विश्वविद्यालय से किसी भी प्रकार का संबध था या नहीं. उसका नाम भी नहीं बताया गया है. उन्होंने कहा- कई ऐसी बातें हैं जो हम फिलहाल नहीं जानते हैं. उन्होंने बताया कि बर्के हॉल में दो व्यक्ति मारे गये. जबकि, एमएसयू यूनियन में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. स्पैरो अस्पताल के प्रवक्ता जॉन फोरेन ने कहा कि उनके पास घायलों की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है. खबरिया चैनल डब्ल्यूडीआईवी-टीवी से जुड़े मौसम विज्ञानी किम एडैम्स ने विद्यार्थियों के बारे में कहा- वे अंधेरे कमरे में छिपे हुए थे और सारी लाइट बंद थीं.’’ उनकी बेटी इस विश्वविद्यालय की छात्रा है. (भाषा इनपुट के साथ)