सर्बिया: राजधानी बेलग्रेड के पास अंधाधुंध फायरिंग, 8 लोगों की मौत, 13 घायल

सर्बिया में गोलीबारी की एक और घटना सामने आई है. राजधानी बेलग्रेड से लगभग 60 किलोमीटर (37 मील) दक्षिण में एक सर्बियाई शहर के पास हुई गोलीबारी में गुरुवार देर रात आठ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए.

By Abhishek Anand | May 5, 2023 8:33 AM

बेलग्रेड: सर्बिया में गोलीबारी की एक और घटना सामने आई है. राजधानी बेलग्रेड से लगभग 60 किलोमीटर (37 मील) दक्षिण में एक सर्बियाई शहर के पास हुई गोलीबारी में गुरुवार देर रात आठ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए. आरटीएस टेलीविजन की खबर के मुताबिक, यह गोलीबारी म्लाडेनोवाक के पास उस वक्त हुई जब हमलावर ने चलती गाड़ी से स्वचालित हथियार से गोलियां चलायीं और फरार हो गया. पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है.


सर्बिया में गोलीबारी की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही

आपको बताएं कि , सर्बिया में गोलीबारी की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. कुछ दिनों पहले ही सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में फायरिंग की घटना सामने आई थी. बीबीसी की खबर के मुताबिक, एक 14 वर्षीय छात्र ने एक स्कूल में छात्रों और सुरक्षा गार्डों पर फायरिंग की. स्थानीय समाचार एजेंसी तंजुग की रिपोर्ट के हवाले से बीबीसी ने बताया कि फायरिंग में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 8 बच्चे शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि सातवीं कक्षा के एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले पहले इसी साल म्लाडेनोवैक में एक ग्रामीण ने 13 रिश्तेदारों और पड़ोसियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version