Loading election data...

Indonesia Accident : लोगों को तीर्थस्थल लेकर जा रही बस का हुआ ब्रेक फेल, 27 की मौत

Indonesia Accident : इंडोनेशिया के जावा द्वीप में पर्यटकों की एक बस के खाई में गिर (bus fell into a ditch , indonesia) जाने से उसमें सवार कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 39 अन्य लोग घायल हो गए.

By Agency | March 11, 2021 12:06 PM

इंडोनेशिया के जावा द्वीप में पर्यटकों की एक बस के खाई में गिर (bus fell into a ditch , indonesia) जाने से उसमें सवार कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 39 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस और बचावकर्ताओं ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

स्थानीय पुलिस प्रमुख एको प्रासेत्यो रोब्बियांतो ने बताया कि यह बस पश्चिमी जावा के सुबांग शहर से इस्लामी माध्यमिक स्कूल के छात्रों और उनके अभिभावकों के समूह को बुधवार को प्रांत के तासिकामलय जिले में एक तीर्थस्थल पर लेकर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ.

उन्होंने बताया कि सुमेदांग जिले में ढलान वाले इस इलाके में चालक बस को नियंत्रित नहीं कर पाया और बस 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई. रोब्बियांतो ने बताया कि पुलिस हादसे के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इस दुर्घटना में जीवित बचे लोगों का कहना है कि वाहन के ब्रेक खराब हो गए थे.

बांदुंग तलाश एवं बचाव एजेंसी प्रमुख देदेन रिदवांसाह ने बताया कि 27 मृतकों के शवों और 39 घायलों को एक अस्पताल और एक निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे एक व्यक्ति को सुबह मलबे से बाहर निकाला गया. रिदवांसाह ने बताया कि 13 घायलों की हालत गंभीर है और मृतकों में बस चालक भी शामिल है.

Also Read: अब इस देश मे भी बुर्का और नकाब पर बैन की हो रही तैयारी, जानें और कितने देशों में लगा है बुर्के पर प्रतिबंध

इंडोनेशिया में सुरक्षा के खराब मानकों एवं बुनियादी ढांचे के अभाव के कारण सड़क दुर्घटनाएं अकसर होती रहती है. सुमात्रा द्वीप में दिसंबर 2019 में एक यात्री बस के 80 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से 35 लोगों की मौत हो गई थी. इसी प्रकार, 2018 की शुरुआत में पश्चिमी जावा में बस के पहाड़ी से गिर जाने से 27 लोगों की मौत हो गई थी.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version