26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indonesia Flight Missing : इंडोनेशिया में लापता यात्री विमान के क्रैश होने की आशंका, 62 लोग थे सवार

indonesia flight missing, Sriwijaya air, Passenger aircraft feared crashed इंडोनेशिया से एक विमान लापता (indonesia flight missing) की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि राजधानी जकार्ता (Jakarta) से उड़ान भरने के बाद शनिवार को श्रीविजय एयर (Sriwijaya) के जेट यात्री विमान का संपर्क हवाई यातायात नियंत्रक से टूट गया.

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के बाद शनिवार को श्रीविजय एयर के जेट यात्री विमान का संपर्क हवाई यातायात नियंत्रक से टूट गया. घरेलू उड़ान भर रहे इस विमान में 62 लोग सवार थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता अदिता इरावती ने कहा कि बोइंग 737-500 विमान ने दोपहर करीब 1:56 बजे जकार्ता से उड़ान भरी और अपराह्न करीब 2:40 बजे इसका संपर्क नियंत्रण टावर से टूट गया.

एयरलाइन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, विमान ने जकार्ता से पोंटियनाक के लिए उड़ान भरी थी जो इंडोनेशिया के बोर्नियो द्वीप स्थत पश्चिम कालीमंतन प्रांत की राजधानी है. इस उड़ान की अवधि करीब 90 मिनट थी. इस विमान पर 56 यात्रियों के अलावा चालक दल के छह सदस्य सवार थे.

इरावती ने एक बयान में कहा, राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति के साथ समन्वय स्थापित कर लापता विमान की तलाश की जा रही है. जकार्ता से पोंटियनाक जाने वाले विमान की अधिकतर यात्रा जावा समुद्र के ऊपर से ही गुजरती है. अब तक लापता विमान के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है.


Also Read: Corona Vaccine News : कोरोना वैक्सीन लगने के 9 दिन बाद वालंटियर की मौत, भारत बायोटेक ने दी सफाई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर की बात…

वहीं, स्थानीय मीडिया के मुताबिक, उत्तरी जकार्ता में द्वीपों की शृंखला थाउजैंड द्वीप समूह में मछुआरों ने शनिवार दोपहर को कुछ लोहे के टुकड़े देखे हैं, जिनके बारे में माना जा रहा है कि ये विमान के हिस्से हो सकते हैं. टीवी चैनलों की फुटेज में जकार्ता और पोंटियनाक हवाईअड्डे पर विमान में सवार यात्रियों के परिजन एवं मित्र रोते-बिलखते और प्रार्थना करते देखे गए.

Also Read: India China Faceoff: ड्रैगन की नयी चाल, भारत की सीमा में घुसा चीनी सैनिक, भारतीय जवानों ने दबोचा

दुनिया के सबसे बड़े द्वीपसमूह देश इंडोनेशिया में सड़क, समुद्र और वायु परिवहन सेवाओं में क्षमता से अधिक लोगों के सवारी करने और लचर सुरक्षा नियमों के चलते दुर्घटनाओं के मामले सामने आते हैं. उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2018 में जकार्ता से उड़ान भरने के चंद मिनट बाद ही लायन एयर का बोइंग 737 मैक्स8 विमान जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार 189 लोगों की मौत हो गई थी. श्रीविजय एयर इंडोनेशिया की सस्ती उड़ान सेवाओं में शामिल है जोकि दर्जनों घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करती है.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें